महासमुंद : जिले की राजनीति में बड़ा मोड़ आ गया है. महासमुंद बीजेपी के नगर पालिका अध्यक्ष (Mahasamund Municipality President ) प्रकाश चंद्राकर के खिलाफ कांग्रेस के 10 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. महासमुंद नगर पालिका में वर्तमान मे भाजपा के अध्यक्ष है. वार्डों में विकास न होने से नाराज कांग्रेस के पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव के लिए यह ज्ञापन सौपा है.
कौन है नाराज : महासमुंद नगर पालिका परिषद में उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर (Vice President in Municipal Council) कांग्रेस से हैं. वहीं छत्तीसगढ़ जोगी कांग्रेस से कांग्रेस का दामन थामने वाली पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष और वर्तमान वार्ड 15 के पार्षद राशि त्रिभुवन महिलांग ने नेता प्रतिपक्ष को अध्यक्ष बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है.
किसका पलड़ा है भारी : करीब एक साल पहले राशि त्रिभुवन महिलांग अपने साथ 4 और निर्दलीय पार्षदों को संसदीय सचिव विनोद सेवन लाल चंद्राकर के समक्ष कांग्रेस प्रवेश कराया था. वहीं दूसरी ओर बीजेपी भी अपने पार्षदों को साधने में जुटी हुई है. सूत्र बताते है कि कांग्रेस नेता बीजेपी के कुछ पार्षदों के संपर्क में हैं.बीजेपी अध्यक्ष के विरुद्ध जाकर कांग्रेस को अपना समर्थन दे सकते हैं. सूत्र का कहना है कि बिना बीजेपी पार्षदों के समर्थन लिए अविश्वास प्रस्ताव लाना (No confidence motion in Mahasamund Municipality) कांग्रेस के लिए मुमकिन नहीं है.
बीजेपी के लिए क्या है चिंता : बीजेपी को अपने पार्षदों को साधने की जरूरत इसलिए भी हो रही है कि बीजेपी के कुछ पार्षद वर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष से खफा हैं. इस बात की डर अब बीजेपी नेताओं को भी सता रहा है. सूत्र के अनुसार कांग्रेस नेताओं ने कांग्रेस सहित 17 पार्षदों को अपने पास रखा है.