महासमुंद : स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव महासमुंद दौरे पर हैं.इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण (Minister TS Singhdev visit in Mahasamund) किया. जिला अस्पताल में उन्होंने दवाई स्टोर, डायलिसिस सेंटर, हमर लैब, माइक्रोबायोलॉजी विभाग सहित अस्पताल के व्यवस्थाओं को देखा. स्वास्थ्य मंत्री ने मरीजों से बात भी की और फार्मासिस्ट से दवाओं की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने जिला चिकित्सालय में मरीजों के लिए आवश्यक मात्रा में दवाइयां भंडारण करने के निर्देश दिए..
स्वास्थ्यमंत्री का दौरा क्यों महत्वपूर्ण : मेडिकल कालेज (Mahasamund Medical College) को इस साल मान्यता दिलाने के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का बारीकी से मंत्री ने जायजा लिया. अधीक्षक और डीन से पूरे व्यवस्थाओं की जानकारी ली.आपको बता दें कि मेडिकल कॉलेज की मान्यता के लिए इस अस्पताल को लेकर क्षेत्रवासियों की काफी उम्मीदें हैं. लिहाजा स्वास्थ्यमंत्री खुद इसे गंभीरता से लेते हुए यहां अक्सर दौरा करते रहते हैं.
ये भी पढ़ें- 'मेरा दिल और दिमाग दोनों ही कांग्रेसी, पार्टी के लिए हूं कमिटेड'
कांग्रेस भवन में हुआ भव्य स्वागत : इसके बाद मंत्री कांग्रेस भवन पहुंचे, जहां कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद स्वास्थ्यमंत्री सर्किट हाउस पहुंचे और मेडिकल कॉलेज के बार में महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की. महासमुंद मेडिकल कॉलेज की अड़चनों को लेकर टीएस सिंहदेव ने कहा कि ''मेडिकल कॉलेज की कक्षाएं प्रारंभ कराना (big challenge for Mahasamund Medical College) चुनौतीपूर्ण है. पूरा प्रयास किया जा रहा है कि पहला बैच इस नए साल में मिल जाए. नए पदों की भर्ती को पूरा करने 50 प्रतिशत सीधी भर्ती पर फोकस किया जा रहा है.एमबीबीएस की पढ़ाई पूर्ण करने के बाद चिकित्सकों में ग्रामीण क्षेत्रों में सेवाएं देने के लिए हिचक रहती है, जिसके कारण मैन पावर मुख्य मुद्दा हो जाता है.इन परिस्थितियों में नई स्वीकृत पदों की भर्ती में प्रयास किया जा रहा है.''