ETV Bharat / city

महासमुंद में आईपीएल का सट्टेबाज गिरफ्तार, मौके से लाखों की सट्टापट्टी जब्त

महासमुंद पुलिस ने आईपीएल मैच के दौरान सट्टा खिला रहे आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार (IPL bookie arrested in Mahasamund ) किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने सट्टापट्टी भी जब्त की है.

IPL bookie arrested in Mahasamund
महासमुंद में IPL का सट्टेबाज गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 7, 2022, 8:03 PM IST

महासमुंद : पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने IPL क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा-पट्टी खेलने और खिलाने वालों पर कार्रवाई करने के लिए सभी थानों और साइबर टीम को अलर्ट किया है. जिस पर महासमुन्द पुलिस ने मुखबिर लगाकर IPL क्रिकेट मैच सट्टा खेलने और खिलाने वालों पर नजर बना कर रखी थी. साथ ही आनलाइन सट्टा खेलने वालों पर निगाह रखी हुई थी. तभी कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि महासमुन्द क्षेत्र मे एक व्यक्ति IPL क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा खिला रहा है. मुखबिर की निशानदेही पर पंजाबी पारा महासमुन्द के पास एक घर में रेड की कार्रवाई की (IPL bookie arrested in Mahasamund ) गई. जिसमें एक सट्टेबाज अनिल शेवानी मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हो रहे मैच में हाईटेक तरीके से ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिला रहा था.

ये भी पढ़े- महासमुंद पुलिस की नेक पहल, लोगों के गुम हुए मोबाइल पुलिस ने बरामद कर लौटाए

घेराबंदी करके पुलिस ने दबोचा : पुलिस ने जानकारी पुख्ता करने के बाद आरोपी को मौके से रंगे हाथ (IPL bookie arrested in Mahasamund ) पकड़ा. कार्रवाई के बाद आरोपी को थाने लाया गया. जहां उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने आरोपी अनिल शेवानी के कब्जे से क्रिकेट सट्टा-पट्टी का 1 लाख 48 हजार का हिसाब बरामद किया है. साथ ही 33 हजार रूपये नकद, 05 नग मोबाइल, 01 नग टीवी, 01 नग सेटअप बॉक्स भी बरामद कर (Speculative business worth lakhs busted from Mahasamund)लिया है. जब्त किए गए सामान की कीमत 2 लाख 69 हजार बताई जा रही है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर थाना सिटी कोतवानी में धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है...

महासमुंद : पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने IPL क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा-पट्टी खेलने और खिलाने वालों पर कार्रवाई करने के लिए सभी थानों और साइबर टीम को अलर्ट किया है. जिस पर महासमुन्द पुलिस ने मुखबिर लगाकर IPL क्रिकेट मैच सट्टा खेलने और खिलाने वालों पर नजर बना कर रखी थी. साथ ही आनलाइन सट्टा खेलने वालों पर निगाह रखी हुई थी. तभी कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि महासमुन्द क्षेत्र मे एक व्यक्ति IPL क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा खिला रहा है. मुखबिर की निशानदेही पर पंजाबी पारा महासमुन्द के पास एक घर में रेड की कार्रवाई की (IPL bookie arrested in Mahasamund ) गई. जिसमें एक सट्टेबाज अनिल शेवानी मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हो रहे मैच में हाईटेक तरीके से ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिला रहा था.

ये भी पढ़े- महासमुंद पुलिस की नेक पहल, लोगों के गुम हुए मोबाइल पुलिस ने बरामद कर लौटाए

घेराबंदी करके पुलिस ने दबोचा : पुलिस ने जानकारी पुख्ता करने के बाद आरोपी को मौके से रंगे हाथ (IPL bookie arrested in Mahasamund ) पकड़ा. कार्रवाई के बाद आरोपी को थाने लाया गया. जहां उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने आरोपी अनिल शेवानी के कब्जे से क्रिकेट सट्टा-पट्टी का 1 लाख 48 हजार का हिसाब बरामद किया है. साथ ही 33 हजार रूपये नकद, 05 नग मोबाइल, 01 नग टीवी, 01 नग सेटअप बॉक्स भी बरामद कर (Speculative business worth lakhs busted from Mahasamund)लिया है. जब्त किए गए सामान की कीमत 2 लाख 69 हजार बताई जा रही है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर थाना सिटी कोतवानी में धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है...

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.