महासमुंद: शहर में मिलावटी और नकली शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस ने एकता चौक शराब दुकान के सुपरवाइजर सुनील कुमार साहू के बीरगांव रायपुर के घर में छापेमार कार्रवाई की, जहां से शराब की नकली बोतल और ढक्कन जब्त किया है. कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 420 और आबकारी एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई किया है.
पुलिस ने इसके पहले भी शराब दुकान के सुपरवाइजरों पर कार्रवाई की है. बावजूद इसके शराब में मिलावट और नकली बोतलों में अवैध शराब बेचने का कारोबार जारी है.
छापेमार कार्रवाई में शराब की नकली बोतलें बरामद
कोतवाली पुलिस ने बताया कि पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि वार्ड नंबर 8 में एकता चौक का सुपरवाइजर अपने घर से अवैधानिक रूप से शराब बेच रहा है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सुनील कुमार के बीरगांव रायपुर स्थित घर में दबिश दी, जिसपर पुलिस को आरोपी सुपरवाइजर के घर की तलाशी के दौरान एक काले रंग के बैग में 180 एमएल की 35 पौव्वा, प्लास्टिक की बोरी में 350 खाली शीशी, एक पॉलिथिन में 80 ढक्कन मिला. इस दौरान आरोपी ने शराब में मिलावट करने की बात को कबूल किया है.
पढ़ें:-मटियारी हत्याकांड का चश्मदीद गवाह आया सामने, जांच में जुटी पुलिस
कुछ महीने पहले ही एकता चौक पर अंग्रेजी शराब दुकान में आधी रात को पुलिस ने छापामार कार्रवाई की थी, जिसमें कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था. ये लोग शराब की अवैध पैकिंग करते पाए गए थे. इसके अलावा दुकान से लगभग 10 करोड़ रुपये के घोटाले की बात सामने आई थी, जिसकी जांच चल रही है.