ETV Bharat / city

गरियाबंद: जिला पंचायत सदस्यों ने कलेक्टर से की टोटल लॉकडाउन की मांग - Gariaband Collector Chhatar Singh latest news

गरियाबंद के जिला पंचायत सदस्यों ने सोमवार को कलेक्टर से मिलकर जिले में 15 दिनों के लिए टोटल लॉकडाउन लगाने की मांग की है.पंचायत सदस्यों ने लोगों की सुरक्षा के लिए लॉकडाउन को जरूरी बताया है.

Panchayat members demand total lockdown from collector
पंचायत सदस्यों ने कलेक्टर से की टोटल लॉकडाउन की मांग
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 7:21 PM IST

गरियाबंद: जिले में लॉकडाउन लगाए जाने की मांग ने अब जोर पकड़ लिया है. गरियाबंद के जिला पंचायत सदस्यों और जनपद अध्यक्षों ने सोमवार को कलेक्टर से मिलकर जिले में 15 दिनों के लिए टोटल लॉकडाउन लगाने की मांग की है. जिसपर कलेक्टर ने कहा है कि इस वक्त इसी से संबंधित कार्य किया जा रहा है. वहीं सभी SDM से रिपोर्ट मंगाई गई है, जिसके बाद फैसला लिया जाएगा.

गरियाबंद जिले में दिन-ब-दिन कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं. लगातार संक्रमित होने वालों की संख्या ने जनप्रतिनिधियों को भी चिंता में डाल दिया है. प्रदेश के 12 जिलों में लॉकडाउन किए जाने के बाद गरियाबंद जिले में भी टोटल लॉकडाउन की मांग अब जोर पकड़ चुकी है. इसी कड़ी में सोमवार को गरियाबंद के कई महत्वपूर्ण जनप्रतिनिधियों ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर 15 दिन के लिए टोटल लॉकडाउन करने की मांग की. इस दौरान जिला पंचायत सदस्य शेखर साहू, रोहित साहू, जनपद अध्यक्ष टोकेश्वरी मांझी, छुराजिला पंचायत सभापति, लोकेश्वरी नेताम,धनमती यादव, मधुबाला रात्रे, फिरतुराम कवर, केशरी ध्रुव, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि जगन्नाथ साहू और सुनील यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे.

जनप्रतिनिधियों की कलेक्टर से मांग

जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर से कहा है कि लगातार बढ़ रहे कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन बहुत जरूरी हो चुका है. इसके लिए जिले में तत्काल फैसला लेने की जरूरत है. जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर से मांग की है कि गरियाबंद के लोगों की सुरक्षा को देखते हुए टोटल लॉकडाउन किया जाना चाहिए. आवेदन में उन्होंने प्रदेश और गरियाबंद के आंकड़ों का भी जिक्र किया है.

गरियाबंद में अबतक मिल चुके हैं 905 पॉजिटिव केस

गरियाबंद में अबतक 905 से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं प्रदेश में यह आंकड़ा 85 हजार के पार पहुंच चुका है. ऐसे में जनप्रतिनिधियों ने मांग कि है कि जब प्रदेश के 14 जिलों में फैसला हो चुका है तो गरियाबंद में भी लोगों की सुरक्षा को देखते हुए टोटल लॉकडाउन लागू किया जाए. जिसपर कलेक्टर छतर सिंह डेहरे ने कहा है कि इस संबंध में सभी SDM से अपना पक्ष और प्रस्ताव मंगाया गया है. जिसके आधार पर ही फैसला लिया जाएगा. इसके साथ ही कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों से कहा है कि वे भी एक बार SDM के सामने अपनी बात रखें.

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में लॉकडाउन

  • रायपुर में 21 से 28 सितंबर तक लॉकडाउन.
  • धमतरी में 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक लॉकडाउन.
  • बलौदाबाजार में 22 सितंबर से 29 सितंबर तक लॉकडाउन.
  • सरगुजा में 21 सितंबर से 28 सितंबर तक लॉकडाउन.
  • सूरजपुर में 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक लॉकडाउन.
  • जशपुर में 22 सितंबर से 29 सितंबर तक लॉकडाउन.
  • बिलासपुर में 22 सितंबर से 28 सितंबर तक लॉकडाउन की घोषणा.
  • मुंगेली में 17 सितंबर से 23 सितंबर तक लॉकडाउन.
  • कोरबा में 23 सितंबर से 2 अक्टूबर तक लॉकडाउन.
  • रायगढ़ में 24 सितंबर से 30 सितंबर तक लॉकडाउन.
  • दुर्ग में 22 सितंबर से 30 सितंबर तक लॉकडाउन रहेगा.
  • बेमेतरा में 21 सितंबर से 28 सितंबर तक लॉकडाउन की घोषणा.

गरियाबंद: जिले में लॉकडाउन लगाए जाने की मांग ने अब जोर पकड़ लिया है. गरियाबंद के जिला पंचायत सदस्यों और जनपद अध्यक्षों ने सोमवार को कलेक्टर से मिलकर जिले में 15 दिनों के लिए टोटल लॉकडाउन लगाने की मांग की है. जिसपर कलेक्टर ने कहा है कि इस वक्त इसी से संबंधित कार्य किया जा रहा है. वहीं सभी SDM से रिपोर्ट मंगाई गई है, जिसके बाद फैसला लिया जाएगा.

गरियाबंद जिले में दिन-ब-दिन कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं. लगातार संक्रमित होने वालों की संख्या ने जनप्रतिनिधियों को भी चिंता में डाल दिया है. प्रदेश के 12 जिलों में लॉकडाउन किए जाने के बाद गरियाबंद जिले में भी टोटल लॉकडाउन की मांग अब जोर पकड़ चुकी है. इसी कड़ी में सोमवार को गरियाबंद के कई महत्वपूर्ण जनप्रतिनिधियों ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर 15 दिन के लिए टोटल लॉकडाउन करने की मांग की. इस दौरान जिला पंचायत सदस्य शेखर साहू, रोहित साहू, जनपद अध्यक्ष टोकेश्वरी मांझी, छुराजिला पंचायत सभापति, लोकेश्वरी नेताम,धनमती यादव, मधुबाला रात्रे, फिरतुराम कवर, केशरी ध्रुव, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि जगन्नाथ साहू और सुनील यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे.

जनप्रतिनिधियों की कलेक्टर से मांग

जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर से कहा है कि लगातार बढ़ रहे कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन बहुत जरूरी हो चुका है. इसके लिए जिले में तत्काल फैसला लेने की जरूरत है. जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर से मांग की है कि गरियाबंद के लोगों की सुरक्षा को देखते हुए टोटल लॉकडाउन किया जाना चाहिए. आवेदन में उन्होंने प्रदेश और गरियाबंद के आंकड़ों का भी जिक्र किया है.

गरियाबंद में अबतक मिल चुके हैं 905 पॉजिटिव केस

गरियाबंद में अबतक 905 से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं प्रदेश में यह आंकड़ा 85 हजार के पार पहुंच चुका है. ऐसे में जनप्रतिनिधियों ने मांग कि है कि जब प्रदेश के 14 जिलों में फैसला हो चुका है तो गरियाबंद में भी लोगों की सुरक्षा को देखते हुए टोटल लॉकडाउन लागू किया जाए. जिसपर कलेक्टर छतर सिंह डेहरे ने कहा है कि इस संबंध में सभी SDM से अपना पक्ष और प्रस्ताव मंगाया गया है. जिसके आधार पर ही फैसला लिया जाएगा. इसके साथ ही कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों से कहा है कि वे भी एक बार SDM के सामने अपनी बात रखें.

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में लॉकडाउन

  • रायपुर में 21 से 28 सितंबर तक लॉकडाउन.
  • धमतरी में 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक लॉकडाउन.
  • बलौदाबाजार में 22 सितंबर से 29 सितंबर तक लॉकडाउन.
  • सरगुजा में 21 सितंबर से 28 सितंबर तक लॉकडाउन.
  • सूरजपुर में 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक लॉकडाउन.
  • जशपुर में 22 सितंबर से 29 सितंबर तक लॉकडाउन.
  • बिलासपुर में 22 सितंबर से 28 सितंबर तक लॉकडाउन की घोषणा.
  • मुंगेली में 17 सितंबर से 23 सितंबर तक लॉकडाउन.
  • कोरबा में 23 सितंबर से 2 अक्टूबर तक लॉकडाउन.
  • रायगढ़ में 24 सितंबर से 30 सितंबर तक लॉकडाउन.
  • दुर्ग में 22 सितंबर से 30 सितंबर तक लॉकडाउन रहेगा.
  • बेमेतरा में 21 सितंबर से 28 सितंबर तक लॉकडाउन की घोषणा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.