ETV Bharat / city

कोरबा में कोर्ट की छत पर चढ़ी महिला, समझाने में पुलिस के छूट गए पसीने - court

बुधवार की दोपहर जिला सत्र न्यायालय (District Sessions Court) में हाई वोल्टेज ड्रामा (High Voltage Drama) हुआ. पति से परेशान एक महिला न्यायालय की छत (Court Terrace) पर चढ़ गई और कहने लगी कि वह अपने पति से बेहद परेशान है और वह कूद जाएगी. बिल्डिंग के नीचे खड़े लोगों से महिला चीख-चीख कर कहती रही कि उसकी कोई नहीं सुनता. न्यायालय परिसर में कुछ अधिवक्ताओं (Advocate) की सूझबूझ के बाद उसे सुरक्षित बचाया जा सका.

woman climbing on the roof of the court in korba
कोरबा में कोर्ट की छत पर चढ़ी महिला
author img

By

Published : Oct 27, 2021, 5:01 PM IST

Updated : Oct 27, 2021, 6:16 PM IST

कोरबाः बुधवार की दोपहर जिला सत्र न्यायालय में हाई वोल्टेज ड्रामा (High Voltage Drama) हुआ. अपने पति से परेशान एक महिला न्यायालय की छत पर ही चढ़ गई और कहने लगी कि वह अपने पति से बेहद परेशान (Upset With Husband) है. इसकी वजह से वह छत से कूद कर जान देना चाहती है.

कोरबा में कोर्ट की छत पर चढ़ी महिला

देखते ही देखते न्यायालय परिसर (Court Premises) में भीड़ जमा हो गई. वकीलों के साथ ही पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने महिला को समझाया. कहा कि जो भी शिकायत है वह इसकी रिपोर्ट दर्ज कराए. इसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. काफी मशक्कत के बाद महिला को नीचे उतारा गया.

नाबालिग का अपहरण कर मांगे थे 10 लाख रुपये, 7 आरोपी गिरफ्तार

अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ने बचाया
छत पर खड़ी महिला से पुलिस पूछ रही थी कि उसे क्या परेशानी है. महिला ने कहा कि वह अपने पति से परेशान है. कोई भी कार्रवाई नहीं करता. वह नाउम्मीद हो चुकी है.
महिला ने अपने पति का नाम संतोष महंत बताया. पुलिस ने उससे यह भी कहा कि रिपोर्ट लिखवा दो, तत्काल कार्रवाई करेंगे. मौके पर ही कागज पेन लाकर पुलिस ने रिपोर्ट लिखा. इतने में ही महिला और भी आक्रोशित हो गई वह नीचे कूदने का प्रयास कर रही थी.

वीडियो में महिला कह रही है कि जब मैं जीना ही नहीं चाहती तो नाम बता कर क्या करूं? नीचे खड़ी पुलिस से महिला बातें कर रही थी. इतने में कोर्ट परिसर में मौजूद जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गणेश कुलदीप छत पर पहुंच गए और किसी तरह महिला को छत की बाउंड्री वॉल से नीचे खींच लिया. उसे सकुशल नीचे उतारा.


पहले भी कर चुकी है कोशिश
छानबीन में पता चला कि महिला समीप स्थित पीडब्ल्यूडी कॉलोनी झोपड़पट्टी की निवासी है. पहले भी इस तरह के हरकत कर चुकी है. पुलिस ने महिला की काउंसलिंग के लिए परिवार परामर्श केंद्र से पत्राचार किया है. फिलहाल महिला की स्थिति एकदम सामान्य है. पुलिस उसका इलाज भी करवा रही है. कोई मामला पेंडिंग नहीं है.
इस विषय में रामपुर चौकी प्रभारी मयंक मिश्रा ने बताया कि महिला का कोई भी मामला चौकी में पेंडिंग नहीं है. ना ही कोई प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है.
महिला की काउंसलिंग के लिए हमने परिवार परामर्श केंद्र में पत्राचार किया है. उसकी जो भी शिकायत है, उसका समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है.

कोरबाः बुधवार की दोपहर जिला सत्र न्यायालय में हाई वोल्टेज ड्रामा (High Voltage Drama) हुआ. अपने पति से परेशान एक महिला न्यायालय की छत पर ही चढ़ गई और कहने लगी कि वह अपने पति से बेहद परेशान (Upset With Husband) है. इसकी वजह से वह छत से कूद कर जान देना चाहती है.

कोरबा में कोर्ट की छत पर चढ़ी महिला

देखते ही देखते न्यायालय परिसर (Court Premises) में भीड़ जमा हो गई. वकीलों के साथ ही पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने महिला को समझाया. कहा कि जो भी शिकायत है वह इसकी रिपोर्ट दर्ज कराए. इसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. काफी मशक्कत के बाद महिला को नीचे उतारा गया.

नाबालिग का अपहरण कर मांगे थे 10 लाख रुपये, 7 आरोपी गिरफ्तार

अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ने बचाया
छत पर खड़ी महिला से पुलिस पूछ रही थी कि उसे क्या परेशानी है. महिला ने कहा कि वह अपने पति से परेशान है. कोई भी कार्रवाई नहीं करता. वह नाउम्मीद हो चुकी है.
महिला ने अपने पति का नाम संतोष महंत बताया. पुलिस ने उससे यह भी कहा कि रिपोर्ट लिखवा दो, तत्काल कार्रवाई करेंगे. मौके पर ही कागज पेन लाकर पुलिस ने रिपोर्ट लिखा. इतने में ही महिला और भी आक्रोशित हो गई वह नीचे कूदने का प्रयास कर रही थी.

वीडियो में महिला कह रही है कि जब मैं जीना ही नहीं चाहती तो नाम बता कर क्या करूं? नीचे खड़ी पुलिस से महिला बातें कर रही थी. इतने में कोर्ट परिसर में मौजूद जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गणेश कुलदीप छत पर पहुंच गए और किसी तरह महिला को छत की बाउंड्री वॉल से नीचे खींच लिया. उसे सकुशल नीचे उतारा.


पहले भी कर चुकी है कोशिश
छानबीन में पता चला कि महिला समीप स्थित पीडब्ल्यूडी कॉलोनी झोपड़पट्टी की निवासी है. पहले भी इस तरह के हरकत कर चुकी है. पुलिस ने महिला की काउंसलिंग के लिए परिवार परामर्श केंद्र से पत्राचार किया है. फिलहाल महिला की स्थिति एकदम सामान्य है. पुलिस उसका इलाज भी करवा रही है. कोई मामला पेंडिंग नहीं है.
इस विषय में रामपुर चौकी प्रभारी मयंक मिश्रा ने बताया कि महिला का कोई भी मामला चौकी में पेंडिंग नहीं है. ना ही कोई प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है.
महिला की काउंसलिंग के लिए हमने परिवार परामर्श केंद्र में पत्राचार किया है. उसकी जो भी शिकायत है, उसका समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है.

Last Updated : Oct 27, 2021, 6:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.