कोरबा: कोतवाली थाना क्षेत्र से 2 नाबालिग लड़कियों के बिना बताए घर से फरार जाने की रिपोर्ट उनके परिजनों ने दर्ज कराई थी. इसमें एक रिपोर्ट 16 नवंबर 2019 तो दूसरी 14 जनवरी 2020 को दर्ज की गई थी.
इस संबंध में नाबालिगों के परिजनों की सूचना पर थाना कोतवाली कोरबा में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद नाबालिग लड़कियों की गहन तलाश की जा रही थी. इस दौरान लड़कियों के मोबाइल नंबर को सायबर सेल की मदद से ट्रेस किया गया, जिसमें मोबाइल का लोकेशन जम्मू के आस-पास का था. इस पर थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा के निर्देशन पर टीम तैयार किया गया, जिसके तहत थाना कोतवाली में पदस्थ हेमंत पाटले, एमएल पात्रे, कंवल चन्द्रा, रितेश कौशिके, गिरजा जायसवाल, रीटा किस्टीना तिग्गा को लड़कियों के परिजनों को साथ लेकर ट्रेस की गई लोकेशन पर जम्मू के लिए टीम रवाना किया गया.
दोनों नाबालिगों को जम्मू से किया गया बरामद
टीम जम्मू पहुंचकर 4 दिनों तक उनकी तलाश करती रही. तलाश के दौरान दो अलग-अलग जगहों से दोनों गुम नाबालिगों को राजेन्द्र साहू जो कि राताखार का रहने वाला है और विनोद चौहान जो कि इमलीडुग्गु कोरबा का रहने वाला है, उसके पास से सही सलामत वापस कोरबा लाया गया, जिसके बाद नाबालिगों को बाल कल्याण विभाग कोरबा के समक्ष पेश किया गया. साथ ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.