ETV Bharat / city

कोरबा के पसान थाने में जमकर हुआ बवाल, TI पर मारपीट का आरोप, पुलिस बोली अपराधी छुड़ाने आए थे ग्रामीण - Pasan TI accused of assault

कोरबा के वनांचल थाना क्षेत्र पसान में ग्रामीण और पुलिस आमने-सामने हो (Korba Pasan Police Station)गए हैं. ग्रामीणों ने पुलिस पर जबरन मारपीट का आरोप लगाया है.

Pasan TI accused of assault
कोरबा के पसान थाने में जमकर हुआ बवाल
author img

By

Published : Apr 27, 2022, 2:49 PM IST

Updated : Apr 27, 2022, 4:29 PM IST

कोरबा : जिले के वनांचल क्षेत्र के थाना पसान में मंगलवार की रात जमकर बवाल (Korba Pasan Police Station) हुआ. जिसके बाद पुलिस और स्थानीय जनप्रतिनिधि आमने-सामने आ गए. ग्रामीणों ने जहां पुलिस पर रोजाना मारपीट करने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस का कहना है कि ग्रामीणों के आरोप निराधार है. ग्रामीण स्थानीय जनप्रतिनिधि के जरिए एक अपराधी को छुड़ाने की मांग कर रहे थे. जिसे पुलिस ने मना कर दिया. इसलिए इस तरह का हंगामा हो रहा है. विवाद के बाद स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव कर दिया.

कोरबा के पसान थाने में जमकर हुआ बवाल

पसान टीआई पर मारपीट करने का आरोप : ग्रामीणों का कहना है कि टीआई आए दिन गांव के लोगों को जबरन थाने बुलाकर मारपीट करते हैं.जिला मुख्यालय से पसान की दूरी 100 किमी है. वन परिक्षेत्र में थाना आने के कारण अक्सर यहां अफसरों का दौरा कम होता है. लिहाजा टीआई मनमानी करता है. पसान उपसरपंच के बेटे राजकुमार ने टीआई लक्ष्मण खूंटे पर ग्रामीणों से मारपीट का आरोप लगाया. राजकुमार की माने तो टीआई ने गांव के युवक को जबरन थाने बुलाया और रात भर मारपीट (Pasan TI accused of assault )की. जब ग्रामीणों ने युवक से मारपीट करने का कारण पूछा तो टीआई ने उल्टा गाली गलौज करके सभी को भगा दिया.

युवक पर पहले से है मामला दर्ज : जिस युवक के साथ मारपीट के आरोप लगे हैं उसके ऊपर तीन माह पहले थाने में मामला दर्ज है. ग्रामीणों का कहना है कि एक बीट गार्ड जो जेल से छूटकर आया है उसके ही कहने पर दीपक को उठाया गया और मारपीट की गई.इस दौरान टीआई पर ग्रामीणों पर पिस्तौल तानने की भी बात सामने आ रही है.

पुलिस का अपना बयान : इस पूरे प्रकरण में थाना प्रभारी लक्ष्मण खूटे ने ईटीवी भारत को बताया कि दीपक टेकाम के विरुद्ध हमारे थाने में धारा 354 का अपराध दर्ज है. वह जनवरी से ही फरार था. आईजी साहब की मीटिंग प्रस्तावित है, जिसमें पुराने प्रकरण को निराकरण करके इसकी जानकारी प्रेषित करनी है. इसी सिलसिले में हमने मंगलवार को दीपक को गिरफ्तार किया था.

कोर्ट में पेश करने से पहले बवाल : 24 घंटे के अंदर आरोपी की न्यायालय में पेश किए जाने का नियम है. उसे रात को थाने में रखने के बाद मैं सुबह 7:00 बजे आरोपी को न्यायालय में पेश करने के लिए कागजी कार्रवाई कर रहा था. तभी राजकुमार पांडे अपने साथियों के साथ आया और मुझसे आरोपी को छोड़ देने की बात कहने लगा.लेकिन मना करने पर सबने बवाल करना शुरु कर दिया.

ये भी पढ़ें- रॉन्ग नंबर ने गृहस्थी में लगाई आग, शक में पत्नी ने किया आत्मदाह

थाने में जमकर बवाल : इस पूरे विवाद के बाद बीती रात से लेकर बुधवार की दोपहर तक पसान थाने में जमकर बवाल हो रहा है. स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर दिया है. सरपंच रामशरण सिंह कंवर ने कहा कि ''टीआई का आचरण ठीक नहीं है. आए दिन उनकी शिकायत रहती है. हमारी मांग है कि उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया जाए या फिर उन्हें पसान थाना से हटाकर कहीं और भेजा जाए ''

कोरबा : जिले के वनांचल क्षेत्र के थाना पसान में मंगलवार की रात जमकर बवाल (Korba Pasan Police Station) हुआ. जिसके बाद पुलिस और स्थानीय जनप्रतिनिधि आमने-सामने आ गए. ग्रामीणों ने जहां पुलिस पर रोजाना मारपीट करने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस का कहना है कि ग्रामीणों के आरोप निराधार है. ग्रामीण स्थानीय जनप्रतिनिधि के जरिए एक अपराधी को छुड़ाने की मांग कर रहे थे. जिसे पुलिस ने मना कर दिया. इसलिए इस तरह का हंगामा हो रहा है. विवाद के बाद स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव कर दिया.

कोरबा के पसान थाने में जमकर हुआ बवाल

पसान टीआई पर मारपीट करने का आरोप : ग्रामीणों का कहना है कि टीआई आए दिन गांव के लोगों को जबरन थाने बुलाकर मारपीट करते हैं.जिला मुख्यालय से पसान की दूरी 100 किमी है. वन परिक्षेत्र में थाना आने के कारण अक्सर यहां अफसरों का दौरा कम होता है. लिहाजा टीआई मनमानी करता है. पसान उपसरपंच के बेटे राजकुमार ने टीआई लक्ष्मण खूंटे पर ग्रामीणों से मारपीट का आरोप लगाया. राजकुमार की माने तो टीआई ने गांव के युवक को जबरन थाने बुलाया और रात भर मारपीट (Pasan TI accused of assault )की. जब ग्रामीणों ने युवक से मारपीट करने का कारण पूछा तो टीआई ने उल्टा गाली गलौज करके सभी को भगा दिया.

युवक पर पहले से है मामला दर्ज : जिस युवक के साथ मारपीट के आरोप लगे हैं उसके ऊपर तीन माह पहले थाने में मामला दर्ज है. ग्रामीणों का कहना है कि एक बीट गार्ड जो जेल से छूटकर आया है उसके ही कहने पर दीपक को उठाया गया और मारपीट की गई.इस दौरान टीआई पर ग्रामीणों पर पिस्तौल तानने की भी बात सामने आ रही है.

पुलिस का अपना बयान : इस पूरे प्रकरण में थाना प्रभारी लक्ष्मण खूटे ने ईटीवी भारत को बताया कि दीपक टेकाम के विरुद्ध हमारे थाने में धारा 354 का अपराध दर्ज है. वह जनवरी से ही फरार था. आईजी साहब की मीटिंग प्रस्तावित है, जिसमें पुराने प्रकरण को निराकरण करके इसकी जानकारी प्रेषित करनी है. इसी सिलसिले में हमने मंगलवार को दीपक को गिरफ्तार किया था.

कोर्ट में पेश करने से पहले बवाल : 24 घंटे के अंदर आरोपी की न्यायालय में पेश किए जाने का नियम है. उसे रात को थाने में रखने के बाद मैं सुबह 7:00 बजे आरोपी को न्यायालय में पेश करने के लिए कागजी कार्रवाई कर रहा था. तभी राजकुमार पांडे अपने साथियों के साथ आया और मुझसे आरोपी को छोड़ देने की बात कहने लगा.लेकिन मना करने पर सबने बवाल करना शुरु कर दिया.

ये भी पढ़ें- रॉन्ग नंबर ने गृहस्थी में लगाई आग, शक में पत्नी ने किया आत्मदाह

थाने में जमकर बवाल : इस पूरे विवाद के बाद बीती रात से लेकर बुधवार की दोपहर तक पसान थाने में जमकर बवाल हो रहा है. स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर दिया है. सरपंच रामशरण सिंह कंवर ने कहा कि ''टीआई का आचरण ठीक नहीं है. आए दिन उनकी शिकायत रहती है. हमारी मांग है कि उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया जाए या फिर उन्हें पसान थाना से हटाकर कहीं और भेजा जाए ''

Last Updated : Apr 27, 2022, 4:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.