कोरबा: जिले के NTPC टाउनशिप में संचालित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 में एक छात्र की पिटाई का वीडियो वायरल (Viral video of Korba KV student beating)हो रहा है. वायरल वीडियो में छात्र की पिटाई कोई और नहीं बल्कि टीचर ही कर रहा है. वीडियो 18 दिसंबर का बताया जा रहा है. जो वायरल हो गया. वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद स्कूल प्रबंधन बैकफुट पर है. इस बात की भी जानकारी मिली है कि छात्र की पिटाई के बाद छात्र के अभिभावक ने थाने में भी शिकायत की है. हालांकि प्राचार्य ने मामले को स्कूली स्तर पर ही रफा-दफा किए जाने की बात कही है.
केंद्रीय विद्यालय, ऐसा स्कूल जहां हर मध्यमवर्गीय चाहता है कि वो अपने बच्चे को उस स्कूल में पढ़ा सके. क्योंकि इन स्कूलों में अच्छी पढ़ाई के साथ ही फीस भी कम होती है. लेकिन कोरबा के केंद्रीय विद्यालय का एक वीडियो वायरल (Viral video of Korba KV student beating) हो रहा है जिससे केंद्रीय विद्यालय (KV) की साख पर सवाल खड़े हो रहे हैं. वायरल हुआ वीडियो केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 का है. जो 18 दिसंबर को बनाया गया. वायरल वीडियो में क्लास में शिक्षक एक छात्र को बुरी तरह से पीट रहे हैं. इस दौरान छात्र किसी बात को लेकर सॉरी कह रहा है. लेकिन टीचर इतने गुस्से में है कि वे कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है और लगातार छात्र के गाल पर तमाचे जड़ रहे हैं. इसी दौरान क्लास के ही किसी छात्र ने चोरी-छिपे इसका वीडियो बनाया. जो अब वायरल हो रहा है.
बलरामपुर में धान की रखवाली कर रहे किसान पति-पत्नी की जिंदा जलने से मौत !
शिकायत के बाद समझौते की बात आ रही सामने
वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल की किरकिरी शुरू हो गई. संबंधित शिक्षक पर भी कार्रवाई का दबाव बढ़ा है. छात्र के परिजन इस घटना के बाद स्कूल भी पहुंचे थे. मामले में परिजनों ने थाने में भी शिकायत की थी. लेकिन केंद्रीय विद्यालय की प्राचार्य ए नागमणि से मिलने के बाद शिकायत वापस लेने की बात भी सामने आई है. दर्री थाना के टीआई पौरुष पुर्रे ने बताया कि 'उनके संज्ञान में इस तरह की जानकारी एक दिन पहले आई थी. लेकिन मामले में समझौते की बात दोनों पक्षों ने कही हैं. फिलहाल मैं छुट्टी पर हूं, प्रभार सारथी के पास है जो कि इस मामले को देख रहे हैं'.
'स्कूल का अंदरूनी मामला'
इस मामले में केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 की प्राचार्य ए नागमणि ने बताया कि 'यह स्कूल का अंदरूनी मामला है और अभिभावक के साथ संबंधित शिक्षक की बात हो गई है. टीचर के खिलाफ कुछ न कुछ एक्शन हम जरूर लेंगे. स्कूल स्तर पर ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा'.
वायरल वीडियो में छात्र किसी बात को लेकर सॉरी कह रहा है. यानी हो सकता है कि छात्र ने कुछ गलती की है. लेकिन फिर भी टीचर का छात्र के प्रति ये रवैया 'गुरुजी' की दी जा रही शिक्षा और उनके व्यवहार पर सवाल खड़े कर रहा है.