ETV Bharat / city

कटघोरा में सर्व आदिवासी समाज का चक्काजाम, 32 फीसदी आरक्षण बहाल करने की मांग - reservation request in Katghora

कोरबा के कटघोरा में सर्व आदिवासी समाज ने 32 फीसदी आरक्षण फिर से बहाल करने की मांग को लेकर चक्काजाम किया. इस प्रदर्शन में रामपुर विधायक ननकीराम कंवर और कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर उपस्थित थे. वहीं इस प्रदर्शन में आदिवासी समाज के कई वर्गों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

कटघोरा में सर्व आदिवासी समाज का चक्काजाम,
कटघोरा में सर्व आदिवासी समाज का चक्काजाम,
author img

By

Published : Oct 11, 2022, 12:41 PM IST

Updated : Oct 11, 2022, 4:11 PM IST

कोरबा : कटघोरा जेंजरा बायपास चौराहे पर सर्व आदिवासी समाज (Protest of sarv aadiwashi samaj ) ने 32 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर चक्का जाम किया. सर्व आदिवासी समाज के नेतृत्व में जेंजरा चौक पर चक्काजाम किया गया. बिलासपुर हाईकोर्ट ने दायर याचिका पर सुनवाई के बाद 50 फीसदी से अधिक आरक्षण देने को असंवैधानिक करार दिया (reservation request in Katghora ) है. छत्तीसगढ़ में एसटी वर्ग के आरक्षण का प्रतिशत बढ़ाया गया था. जिसके बाद से एसटी, एससी और ओबीसी वर्ग को दिए जा रहे आरक्षण प्रतिशत को मिलाकर प्रदेश में 58 फीसदी आरक्षण हो गया था. हाईकोर्ट के फैसले के बाद एसटी वर्ग के 32 फीसदी आरक्षण को बरकरार रखने की मांग ने जोर पकड़ लिया है.

कटघोरा में सर्व आदिवासी समाज का चक्काजाम

आदिवासी समाज कर रहा सड़क पर लड़ाई : आदिवासी समाज के कई संगठन ज्ञापन देने के बाद अब सडक़ की लड़ाई लड़ रहे हैं. इसी कड़ी में कटघोरा के जेंजरा चौक पर सर्व आदिवासी समाज ने चक्काजाम किया था. इससे वाहनों की आवाजाही थम गई थी. करीब सवा 4 घंटे तक चक्काजाम रहा. प्रशासनिक अफसरों की समझाईश पर चक्काजाम समाप्त कर संगठन की ओर से आदिवासियों के हित में ज्ञापन सौंपा गया.


इस दौरान रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने कहा कि ''आदिवासी समुदाय के 32 फीसदी आरक्षण की बहाली हो सके इसके लिए प्रदेश सरकार आगे आएं. आदिवासी वर्ग के सांसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि उनके समाज की मांग को लेकर प्रमुखता से रखेंगे. उम्मीद है कि जल्द इसकी बहाली हो जाएगी.''

चक्काजाम में शामिल हुए विधायक पुरूषोत्तम कंवर ने कहा कि ''मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में बैठक हो, जिसमें आदिवासी वर्ग के सांसद, विधायक शामिल होकर अपनी मांग को रख सकें, इसके लिए प्रयास करेंगे. मुख्यमंत्री आदिवासियों के साथ हैं.राज्य सरकार इस मसले को लेकर अध्ययन कर रही है, सुप्रीम कोर्ट में भी लेकर जाएंगे.''

कोरबा : कटघोरा जेंजरा बायपास चौराहे पर सर्व आदिवासी समाज (Protest of sarv aadiwashi samaj ) ने 32 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर चक्का जाम किया. सर्व आदिवासी समाज के नेतृत्व में जेंजरा चौक पर चक्काजाम किया गया. बिलासपुर हाईकोर्ट ने दायर याचिका पर सुनवाई के बाद 50 फीसदी से अधिक आरक्षण देने को असंवैधानिक करार दिया (reservation request in Katghora ) है. छत्तीसगढ़ में एसटी वर्ग के आरक्षण का प्रतिशत बढ़ाया गया था. जिसके बाद से एसटी, एससी और ओबीसी वर्ग को दिए जा रहे आरक्षण प्रतिशत को मिलाकर प्रदेश में 58 फीसदी आरक्षण हो गया था. हाईकोर्ट के फैसले के बाद एसटी वर्ग के 32 फीसदी आरक्षण को बरकरार रखने की मांग ने जोर पकड़ लिया है.

कटघोरा में सर्व आदिवासी समाज का चक्काजाम

आदिवासी समाज कर रहा सड़क पर लड़ाई : आदिवासी समाज के कई संगठन ज्ञापन देने के बाद अब सडक़ की लड़ाई लड़ रहे हैं. इसी कड़ी में कटघोरा के जेंजरा चौक पर सर्व आदिवासी समाज ने चक्काजाम किया था. इससे वाहनों की आवाजाही थम गई थी. करीब सवा 4 घंटे तक चक्काजाम रहा. प्रशासनिक अफसरों की समझाईश पर चक्काजाम समाप्त कर संगठन की ओर से आदिवासियों के हित में ज्ञापन सौंपा गया.


इस दौरान रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने कहा कि ''आदिवासी समुदाय के 32 फीसदी आरक्षण की बहाली हो सके इसके लिए प्रदेश सरकार आगे आएं. आदिवासी वर्ग के सांसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि उनके समाज की मांग को लेकर प्रमुखता से रखेंगे. उम्मीद है कि जल्द इसकी बहाली हो जाएगी.''

चक्काजाम में शामिल हुए विधायक पुरूषोत्तम कंवर ने कहा कि ''मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में बैठक हो, जिसमें आदिवासी वर्ग के सांसद, विधायक शामिल होकर अपनी मांग को रख सकें, इसके लिए प्रयास करेंगे. मुख्यमंत्री आदिवासियों के साथ हैं.राज्य सरकार इस मसले को लेकर अध्ययन कर रही है, सुप्रीम कोर्ट में भी लेकर जाएंगे.''

Last Updated : Oct 11, 2022, 4:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.