कोरबा: लॉकडाउन के दौरान मरीजों को घर बैठे चिकित्सा सुविधा के उद्देश्य से टेलीमेडिसिन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. जिले में कई डॉक्टर ऐसे भी हैं जो ओपीडी में भी सेवाएं दे रहे हैं. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने इन चिकित्सकों के लिए सुविधा और सुरक्षा की भी मांग की है.
मरीजों को टेलीफोनिक सलाह की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कोरबा शहर के रानी धनराज कुमार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. मरीजों को इसके माध्यम से कोविड-19 से संबंधित परामर्श भी दिया जाएगा. वाट्सएप के माध्यम से दवाओं के प्रिसक्रिप्शन दिए जाने की भी योजना है. कंट्रोल रूम सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और शाम 4 बजे से 6 बजे तक कार्यशील होगा.
कॉल करके डॉक्टर से ले सकेंगे सलाह
मरीज इस समय पर कंट्रोल रूम में उपस्थित डॉ. लाल सिंह भैरव के मोबाइल नंबर 9301356414 और डॉ रश्मि ठाकुर के फोन नंबर 9301360205 पर कॉल करके परामर्श ले सकेंगे. 2 सरकारी चिकित्सकों के साथ ही कंट्रोल रूम में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एके नंद, डॉ. रचना कोंडापुरकर और डॉ. चंदा सोठिया भट्ट, दो प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नंद और डॉ. ज्योति वर्मा, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष पाल, सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. अरुण श्रीवास्तव के साथ ही डॉ. यूएस जसवाल और डॉ. पीआर कुंभकार भी चिकित्सकीय परामर्श के लिए उपलब्ध रहेंगे.
आईएमए ने की सैनिटाइजर और पीपीइ किट की मांग
प्रशासन की मानें तो विशेषज्ञ की सलाह चाहे जाने पर डॉ. भैरव व डॉ ठाकुर विशेषज्ञ चिकित्सकों को वीडियो या वॉइस कॉल के माध्यम से जोड़कर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराएंगे. टेलीमेडिसिन की सुविधा शुरू होने के साथ ही आईएमए के चिकित्सकों ने शासन से पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराने की भी मांग की है. इस विषय में आईएमए के जिला अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र साहू ने बताया कि हमने काफी पहले से ही प्रशासन से पीपीइ किट, पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर और हमारे स्टाफ के आने-जाने की सुविधा मुहैया कराने की मांग की है. यह मिल जाए तो मरीजों को सुविधा देने में और आसानी होगी.