ETV Bharat / city

कोरबा में नापतोल इंस्पेक्टर ने बीजेपी नेता पर मारपीट का केस दर्ज कराया, गोपाल मोदी ने कहा 2 लाख रिश्वत मांगी थी - कोरबा के बीजेपी नेता गोपाल मोदी

Ruckus in dharam kanta of BJP leader in Korba: कोरबा में नापतोल इंस्पेक्टर ने जांच के दौरान धर्म कांटा में बीजेपी नेता पर मारपीट का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत पुलिस में की है. बीजेपी नेता का कहना है कि मारपीट का आरोप निराधार है. इंस्पेक्टर ने रिश्वत की मांग की थी.

Naaptol Inspector filed case of assault on BJP leader in Korba
कोरबा में बीजेपी नेता के धर्म कांटा में बवाल
author img

By

Published : Apr 26, 2022, 8:52 AM IST

Updated : Apr 26, 2022, 11:03 AM IST

कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र में बीजेपी नेता गोपाल मोदी के धर्म कांटा में सोमवार को जमकर बवाल हुआ. यहां नापतौल विभाग के निरीक्षक पाल सिंह डहरिया जांच पड़ताल करने पहुंचे थे. इसी दौरान बवाल हुआ और बात थाने तक जा पहुंची. डहरिया का आरोप है कि गोपाल मोदी और उनके रिश्तेदारों ने कार्रवाई के दौरान उनके साथ मारपीट की.जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है. इधर बीजेपी नेता गोपाल मोदी ने इंस्पेक्टर पर जांच के बाद रिश्वत मांगने का आरोप लगा दिया है. नापतौल विभाग के इंस्पेक्टर की शिकायत पर उरगा थाने में गोपाल मोदी और 2 अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. (Naaptol inspector assaulted in Korba)

case of assault on BJP leader in Korba
कोरबा में नापतोल इंस्पेक्टर के साथ मारपीट

कोरबा में बीजेपी नेता के धर्म कांटा में बवाल: बीजेपी जिला कार्यकारिणी में पदाधिकारी गोपाल मोदी का धर्म कांटा उरगा में संचालित है. नारायणी पार्वती धर्म कांटा के नाम से यह संचालित है. नापतौल विभाग के निरीक्षक पाल सिंह डहरिया की मानें तो वह उरगा में रूटीन जांच के लिए गए हुए थे. इस दौरान उन्होंने पाया कि धर्म कांटा असत्यापित है. जो नियम के खिलाफ है. इस तरह के धर्म कांटे का संचालन नहीं किया जा सकता है. जिसके खिलाफ उन्होंने जब्ती की कार्रवाई कर दी. करवाई का पंचनामा तैयार किया और मौके पर मौजूद गोपाल मोदी के भांजे को दस्तखत करने को कहा. इतने में गोपाल मोदी भी मौके पर पहुंच गए. डहरिया का आरोप है कि गोपाल मोदी व अन्य 2 लोगों ने उनके साथ मारपीट की. जिसकी शिकायत उन्होंने थाने में की है. गोपाल मोदी और दो अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

गोपाल मोदी ने लगाया रिश्वत मांगने का आरोप: इस मामले में बीजेपी नेता गोपाल मोदी का कहना है कि 'नापतौल विभाग के इंस्पेक्टर ने धर्मकांटा की जांच के बाद 2 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी. वे अपने कार के दरवाजे से टकराकर खुद ही घायल हुए थे. मारपीट का आरोप निराधार है'.

case of assault on BJP leader in Korba
कोरबा में नापतोल इंस्पेक्टर के साथ मारपीट

सरगुजा में कांग्रेस नेता के घर डकैती, महिलाओं को बनाया निशाना

एफआईआर दर्ज किया : उरगा थाना प्रभारी राजेश जांगड़े ने बताया कि 'नापतौल विभाग के निरीक्षक पाल सिंह डायरिया ने शिकायत की है. जिसके आधार पर गोपाल मोदी और दो अन्य के खिलाफ मारपीट की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. मामले में विस्तृत जांच की जाएगी.

कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र में बीजेपी नेता गोपाल मोदी के धर्म कांटा में सोमवार को जमकर बवाल हुआ. यहां नापतौल विभाग के निरीक्षक पाल सिंह डहरिया जांच पड़ताल करने पहुंचे थे. इसी दौरान बवाल हुआ और बात थाने तक जा पहुंची. डहरिया का आरोप है कि गोपाल मोदी और उनके रिश्तेदारों ने कार्रवाई के दौरान उनके साथ मारपीट की.जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है. इधर बीजेपी नेता गोपाल मोदी ने इंस्पेक्टर पर जांच के बाद रिश्वत मांगने का आरोप लगा दिया है. नापतौल विभाग के इंस्पेक्टर की शिकायत पर उरगा थाने में गोपाल मोदी और 2 अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. (Naaptol inspector assaulted in Korba)

case of assault on BJP leader in Korba
कोरबा में नापतोल इंस्पेक्टर के साथ मारपीट

कोरबा में बीजेपी नेता के धर्म कांटा में बवाल: बीजेपी जिला कार्यकारिणी में पदाधिकारी गोपाल मोदी का धर्म कांटा उरगा में संचालित है. नारायणी पार्वती धर्म कांटा के नाम से यह संचालित है. नापतौल विभाग के निरीक्षक पाल सिंह डहरिया की मानें तो वह उरगा में रूटीन जांच के लिए गए हुए थे. इस दौरान उन्होंने पाया कि धर्म कांटा असत्यापित है. जो नियम के खिलाफ है. इस तरह के धर्म कांटे का संचालन नहीं किया जा सकता है. जिसके खिलाफ उन्होंने जब्ती की कार्रवाई कर दी. करवाई का पंचनामा तैयार किया और मौके पर मौजूद गोपाल मोदी के भांजे को दस्तखत करने को कहा. इतने में गोपाल मोदी भी मौके पर पहुंच गए. डहरिया का आरोप है कि गोपाल मोदी व अन्य 2 लोगों ने उनके साथ मारपीट की. जिसकी शिकायत उन्होंने थाने में की है. गोपाल मोदी और दो अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

गोपाल मोदी ने लगाया रिश्वत मांगने का आरोप: इस मामले में बीजेपी नेता गोपाल मोदी का कहना है कि 'नापतौल विभाग के इंस्पेक्टर ने धर्मकांटा की जांच के बाद 2 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी. वे अपने कार के दरवाजे से टकराकर खुद ही घायल हुए थे. मारपीट का आरोप निराधार है'.

case of assault on BJP leader in Korba
कोरबा में नापतोल इंस्पेक्टर के साथ मारपीट

सरगुजा में कांग्रेस नेता के घर डकैती, महिलाओं को बनाया निशाना

एफआईआर दर्ज किया : उरगा थाना प्रभारी राजेश जांगड़े ने बताया कि 'नापतौल विभाग के निरीक्षक पाल सिंह डायरिया ने शिकायत की है. जिसके आधार पर गोपाल मोदी और दो अन्य के खिलाफ मारपीट की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. मामले में विस्तृत जांच की जाएगी.

Last Updated : Apr 26, 2022, 11:03 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.