कोरबा: छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर जिले के प्रभारी और प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम कोरबा के दौरे पर थे. जिला पंचायत सभागृह में वे प्रेस को संबोधित कर सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे. इस दौरान वह मीडियाकर्मियों के पूछे गए सवालों से बुरी तरह घिर गए. कोरबा जिले के शिक्षा विभाग में हुई गड़बड़ी और जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडेय की लगातार शिकायतों के सवाल का वो जवाब नहीं दे पाए और प्रेसवार्ता बीच में ही छोड़कर रवाना हो गए.
पढ़ें- छत्तीसगढ़ सरकार के 2 साल पूरे, मुख्यमंत्री निवास में आज भूपेश कैबिनेट की बैठक
हाथी के हमले पर मंत्री ने साधी चुप्पी
मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम से यह भी पूछा गया कि हाथियों की लगातार मौत हो रही है. कांग्रेस के ही विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने शिकायती पत्र भी लिखा था, लेकिन बावजूद इसके कोई भी कार्रवाई नहीं की गई. इस तरह रेत माफियाओं की सक्रियता और जिले में डीजल, कोयला और कबाड़ की अवैध गतिविधियों के सवालों का भी मंत्री ठीक तरह से जवाब नहीं दे पाए.
कलेक्टर और एडिशनल एसपी को देना पड़ा जवाब
मंत्री को सवालों से घिरता देख कलेक्टर किरण कौशल ने शिक्षा मंत्री को जिले की स्थिति से अवगत कराया, उन्होंने पत्रकारों से एक-एक कर सवाल पूछने को भी कहा. पुलिस विभाग से जुड़े सवाल और अवैध गतिविधियों के बदस्तूर जारी होने के सवाल का जवाब जब मंत्री नहीं दे पाए, तब प्रेस वार्ता में मौजूद एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर ने बीच में जवाब देने का प्रयास किया. उन्होंने बताया कि पुलिस अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन अवैध गतिविधियां जारी रहने की बात पर एडिशनल एसपी भी अवाक रह गए.
मंत्री ने गिनाई उपलब्धियां
प्रेस वार्ता में सरकार के 2 साल पूरे होने पर प्रभारी मंत्री डॉ टेकाम बता रहे थे कि राज्य सरकार ने किसानों से लेकर महिलाओं, बुजुर्गों, वनवासियों सभी का ध्यान रखा है. विश्व मंदी से जूझ रहा है, लेकिन छत्तीसगढ़ के गांव में आर्थिक मंदी नहीं आई है. किसानों के 118 करोड़ रुपए का ऋण माफ किया गया है. धान का 2500 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य देने का वादा सरकार ने निभाया है. जिले के 23 हजार 882 किसानों को ऋण माफी का लाभ मिला है. छत्तीसगढ़ प्रदेश में 6 हजार 430 गौठानों को मंजूरी दी गई है. मनरेगा में 27 लाख परिवार के श्रमिकों को काम मिला है. मंत्री ने यह भी कहा कि डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत शासकीय और निजी अस्पतालों में 65 लाख से अधिक परिवारों के मरीजों को अभी तक निःशुल्क इलाज मिल चुका है.
कई कार्यक्रमों में हुए शामिल
टेकाम बुधवार को पूरे दिन जिले के दौरे पर रहे. उन्होंने कलेक्ट्रेट में सरकार की उपलब्धियों पर आधारित दो दिवसीय विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. इसके बाद शिक्षा मंत्री पंप हाउस स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल का निरीक्षण करने भी पहुंचे थे. शिक्षा मंत्री ने कोरबा विकासखंड के ग्राम पंचायत बेला और नगर निगम के गोकुल नगर स्थित गौठानों का भी निरीक्षण किया, जिसके बाद वह कांग्रेस कार्यालय पहुंचे और कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया. इसके बाद वह गृह जिले के लिए रवाना हो गए.