कोरबा: पुलिस महकमे में उच्च अधिकारी खाकी की छवि चमकाने में लगे रहते हैं. जबकि कुछ मामलों में जमीनी स्तर के पुलिसकर्मी इस पर बट्टा लगा जाते हैं. ताजा मामला जिले के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र का है. जहां सब इंस्पेक्टर माधव प्रसाद तिवारी का एक युवक को सरेआम पीटते वीडियो वायरल हुआ है. यह वीडियो कृष्ण जन्माष्टमी के दिन, देर शाम का बताया जा रहा है. पुलिस ने यह भी कहा है कि इस घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को है. जिसे अफसरों ने गंभीरता से लिया है.Korba SI Madhav Prasad Tiwari viral video
कृष्ण जन्माष्टमी के आयोजन वाले दिन हुआ विवाद : प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार यह वायरल वीडियो बांकीमोंगरा के मुख्य चौक का है. जहां कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन रखा गया था. युवक दही हांडी का कार्यक्रम कर रहे थे. इसी दौरान कुछ युवक वहां, बाइक से स्टंट करने लगे. इस दौरान सब इंस्पेक्टर माधव तिवारी मौके पर मौजूद थे. युवकों को स्टंट करता देख वह आग बबूला हो गए. युवक के बाइक से चाबी छीनी और उसे लोगों की भीड़ के बीच सरेराह पीटने लगे. Dahi Handi program on Janmashtami in Korba
स्थानीय लोगों ने बनाया वीडियो : जन्माष्टमी के दिन कई लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाया. वीडियो में खाकीवर्दी पहने एक पुलिसकर्मी बाइक सवार युवक को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो के एक अंश में युवक बाइक से स्टंट करता हुआ भी दिख रहा है. जिसके बाद खाकी वर्दीधारी उसके पास पहुंचते हैं और सबसे पहले बाइक की चाबी निकालते हैं. इसके ठीक बाद वह युवक को थप्पड़ मारते हुए दिख रहे हैं. क्षेत्र में यह वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. Korba SI beating up youth viral video
एसआई के वायरल वीडियो में होगी कार्रवाई : वायरल वीडियो के संबंध में बांकीमोंगरा थाना प्रभारी चमनलाल सिन्हा ने बताया "यह वायरल वीडियो हमारे संज्ञान में है. जिसे उच्च अधिकारियों ने भी देखा है. इसमें कार्रवाई की जा रही है. वायरल वीडियो के संबंध में जानकारी लेने के लिए सब इंस्पेक्टर माधव प्रसाद तिवारी से भी संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.