ETV Bharat / city

सगाई से पहले दूल्हे को मिली ऐसी खबर कि पहुंच गया अस्पताल, जानिये दिल दहलाने वाली कहानी... - girl run away on the day of engagement in Korba

Korba News : कोरबा जिले के एक गांव में एक जोड़े का सगाई का कार्यक्रम होना था. लेकिन सगाई से पहले ही युवक को ऐसी खबर मिली कि उसके होश उड़ गए. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया.

the bride ran away on the night of the engagement
सगाई की रात भागी दुल्हन
author img

By

Published : Mar 20, 2022, 6:57 PM IST

Updated : Mar 20, 2022, 7:20 PM IST

कोरबा : कहते हैं जोड़ियां भगवान बनाता है. कई बार दूल्हा-दुल्हन मंडप तक पहुंचते भी हैं, लेकिन न तो डोली उठती है और न ही दूल्हा बारातियों के साथ दुल्हन लेकर जा पाता है. ऐसा ही मामला कोरबा शहर के गांव भालू सटका (Bhalu satka village of Korba city) में सामने आया है. यहां एक जोड़े की शादी होनी थी. शादी से पहले सगाई का कार्यक्रम रखा गया. लेकिन सगाई से पहले कुछ ऐसा हुआ कि दूल्हा अस्पताल में भर्ती हो गया.

सगाई की रात भागी दुल्हन

यह है पूरा मामला ?

कोरबा जिले के भालू सटका गांव का संजय अपनी शादी के सपने संजो रहा था. सगाई की तारीख तय हो गई. जैसे ही दूल्हा अपने परिवार और दोस्तों के साथ सगाई के लिए घर से निकला एक मनहूस खबर आई. घरवालों ने उसे बताया कि जिस लड़की के साथ उसकी सगाई होने वाली है, वह अपने पुराने प्रेमी के साथ भाग गई है. इतना सुनते ही संजय को यह चिंता सताने लगी कि वो अपने दोस्तों को इस बारे में क्या जवाब देगा. खुद को शर्मिंदगी से बचाने के लिए उसने आत्महत्या करने की ठान ली. संजय सीधा अपने पिता के कमरे में गया और उनकी शुगर की 18 गोलियां खा ली. जब इस बात का पता परिजनों को लगा तो उन्होंने तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है.

पुलिस सहायता केंद्र जिला अस्पताल के प्रभारी ने बताया कि युवती कटघोरा की रहने वाली है. संजय यादव की तबीयत ठीक है. फिलहाल वह अब खतरे से बाहर है. लेकिन उसके साथ जो बीता है, वह शायद उसके मन को रोजाना जख्मी करता रहेगा.

कोरबा : कहते हैं जोड़ियां भगवान बनाता है. कई बार दूल्हा-दुल्हन मंडप तक पहुंचते भी हैं, लेकिन न तो डोली उठती है और न ही दूल्हा बारातियों के साथ दुल्हन लेकर जा पाता है. ऐसा ही मामला कोरबा शहर के गांव भालू सटका (Bhalu satka village of Korba city) में सामने आया है. यहां एक जोड़े की शादी होनी थी. शादी से पहले सगाई का कार्यक्रम रखा गया. लेकिन सगाई से पहले कुछ ऐसा हुआ कि दूल्हा अस्पताल में भर्ती हो गया.

सगाई की रात भागी दुल्हन

यह है पूरा मामला ?

कोरबा जिले के भालू सटका गांव का संजय अपनी शादी के सपने संजो रहा था. सगाई की तारीख तय हो गई. जैसे ही दूल्हा अपने परिवार और दोस्तों के साथ सगाई के लिए घर से निकला एक मनहूस खबर आई. घरवालों ने उसे बताया कि जिस लड़की के साथ उसकी सगाई होने वाली है, वह अपने पुराने प्रेमी के साथ भाग गई है. इतना सुनते ही संजय को यह चिंता सताने लगी कि वो अपने दोस्तों को इस बारे में क्या जवाब देगा. खुद को शर्मिंदगी से बचाने के लिए उसने आत्महत्या करने की ठान ली. संजय सीधा अपने पिता के कमरे में गया और उनकी शुगर की 18 गोलियां खा ली. जब इस बात का पता परिजनों को लगा तो उन्होंने तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है.

पुलिस सहायता केंद्र जिला अस्पताल के प्रभारी ने बताया कि युवती कटघोरा की रहने वाली है. संजय यादव की तबीयत ठीक है. फिलहाल वह अब खतरे से बाहर है. लेकिन उसके साथ जो बीता है, वह शायद उसके मन को रोजाना जख्मी करता रहेगा.

Last Updated : Mar 20, 2022, 7:20 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.