ETV Bharat / city

नितिन गडकरी से मिली सांसद ज्योत्सना महंत, इकोनॉमिक कॉरिडोर तेजी से पूरा करने का किया आग्रह

Gadkari and Jyotsna Mahant meet in Delhi: दिल्ली में कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत और नितिन गडकरी की मुलाकात हुई. उन्होंने कोरबा जिले की कई सड़कों को जल्द से जल्द पूरा करने का आग्रह परिवहन मंत्री से किया.

Jyotsna Mahant met Union Transport Minister nitin Gadkari
नितिन गडकरी से मिली सांसद ज्योत्सना महंत
author img

By

Published : Apr 8, 2022, 11:35 AM IST

Updated : Apr 8, 2022, 1:23 PM IST

कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से लोकसभा सांसद ज्योत्सना महंत ने गुरुवार को केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. नई दिल्ली में आयोजित बैठक में सांसद ज्योत्सना महंत ने गडकरी को अपने संसदीय क्षेत्र के महत्वपूर्ण मार्गों के संबंध में स्वीकृति देने का आग्रह किया. ज्योत्सना महंत ने गडकरी को बताया कि कोरबा जिले में 41 किलोमीटर के झगरहा-कोरकोमा-मदनपुर-बासीन मार्ग कोरबा जिला को रायगढ़ और जशपुर जिले से जोड़ने वाला कम दूरी का मुख्य मार्ग है. 2009-10 में निर्मित इस सड़क का सुदृढ़ीकरण कराना जरूरी है. (Gadkari and Jyotsna Mahant meet in Delhi )

Jyotsna Mahant met Union Transport Minister nitin Gadkari
नितिन गडकरी से मिली सांसद ज्योत्सना महंत

इसी तरह नोनबिर्रा-रामपुर-बेहरचुआं मार्ग 27 किलोमीटर के भी सुदृढ़ीकरण की जरूरत है. जो विधानसभा रामपुर को खरसिया होते हुए रायगढ़ जिला को जोड़ता है. कोरबा जिले की सीमा से श्यांग-कुदमुरा से जांजगीर जिला की सीमा और रायगढ़ जिला के साथ छत्तीसगढ़ राज्य को ओडिशा से जोड़ने वाले इस 71 किलोमीटर लंबे राज्य मार्ग क्रमांक-16 के सुदृढ़ीकरण की भी जरूरत है. इस मार्ग का निर्माण होने से वनांचल गांव के लोगों को जिला मुख्यालय आने-जाने में 12 महीने आवागमन की सुविधा होगी.

कोरबा ने तेंदूपत्ता के मामले में दर्ज की नई उपलब्धि, ठाकुरखेता गांव के तेंदूपत्तों की लगी ऊंची बोली

चैतुरगढ़-मड़वारानी पहाड़ तक मांगी सड़क : सांसद ने पतरापाली से कटघोरा के बीच ऐतिहासिक धरोहर चैतुरगढ़ पहाड़ तक सड़क निर्माण, चाम्पा-उरगा के मध्य मां मड़वारानी मार्ग तक सड़क निर्माण की मांग रखी है. बिलासपुर से पतरापाली व्हाया पाली-कटघोरा सड़क निर्माण का बाकी बचा काम भी जल्द पूरा करने की स्वीकृति का आग्रह किया है. इसी तरह कोरबा के चोटिया से मनेन्द्रगढ़ के छोटा नागपुर टू-लेन सड़क निर्माण और कटघोरा से पसान-कोटमी, पेण्ड्रा-गौरेला होते हुए ग्राम पीपरखूंटी तक सड़क निर्माण स्वीकृति की मांग भी उन्होंने रखी है.

इकोनॉमिक कॉरिडोर का निर्माण तेजी से पूरा करने का आग्रह: सांसद ने सड़क मंत्री नितिन गडकरी से नेशनल हाइवे-130 चोटिया से कोरबा-खड़गंवा-बैकुंठपुर की सड़क 100 किलोमीटर को नेशनल हाइवे में जोड़कर कोरिया जिला का सीधा संपर्क राजधानी से करने का आग्रह किया. सांसद ने देश के 44 इकोनॉमिक कॉरिडोर में शामिल रायपुर से धनबाद ग्रीन कॉरिडोर सड़क का काम जल्द शुरू कराने का आग्रह केन्द्रीय मंत्री से किया है. उन्होंने मंत्री को बताया कि सड़क का मुख्य हिस्सा बिलासपुर से धनबाद जो उरगा, पत्थलगांव, कुनकुरी, जशपुर से होकर झारखंड तक पहुंचेगा. इस सड़क के निर्माण से निर्वाचन क्षेत्र कोरबा लोकसभा सहित बिलासपुर, रायगढ़, जांजगीर-चाम्पा क्षेत्र के लोगों को भी बहुत लाभ होगा.


कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से लोकसभा सांसद ज्योत्सना महंत ने गुरुवार को केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. नई दिल्ली में आयोजित बैठक में सांसद ज्योत्सना महंत ने गडकरी को अपने संसदीय क्षेत्र के महत्वपूर्ण मार्गों के संबंध में स्वीकृति देने का आग्रह किया. ज्योत्सना महंत ने गडकरी को बताया कि कोरबा जिले में 41 किलोमीटर के झगरहा-कोरकोमा-मदनपुर-बासीन मार्ग कोरबा जिला को रायगढ़ और जशपुर जिले से जोड़ने वाला कम दूरी का मुख्य मार्ग है. 2009-10 में निर्मित इस सड़क का सुदृढ़ीकरण कराना जरूरी है. (Gadkari and Jyotsna Mahant meet in Delhi )

Jyotsna Mahant met Union Transport Minister nitin Gadkari
नितिन गडकरी से मिली सांसद ज्योत्सना महंत

इसी तरह नोनबिर्रा-रामपुर-बेहरचुआं मार्ग 27 किलोमीटर के भी सुदृढ़ीकरण की जरूरत है. जो विधानसभा रामपुर को खरसिया होते हुए रायगढ़ जिला को जोड़ता है. कोरबा जिले की सीमा से श्यांग-कुदमुरा से जांजगीर जिला की सीमा और रायगढ़ जिला के साथ छत्तीसगढ़ राज्य को ओडिशा से जोड़ने वाले इस 71 किलोमीटर लंबे राज्य मार्ग क्रमांक-16 के सुदृढ़ीकरण की भी जरूरत है. इस मार्ग का निर्माण होने से वनांचल गांव के लोगों को जिला मुख्यालय आने-जाने में 12 महीने आवागमन की सुविधा होगी.

कोरबा ने तेंदूपत्ता के मामले में दर्ज की नई उपलब्धि, ठाकुरखेता गांव के तेंदूपत्तों की लगी ऊंची बोली

चैतुरगढ़-मड़वारानी पहाड़ तक मांगी सड़क : सांसद ने पतरापाली से कटघोरा के बीच ऐतिहासिक धरोहर चैतुरगढ़ पहाड़ तक सड़क निर्माण, चाम्पा-उरगा के मध्य मां मड़वारानी मार्ग तक सड़क निर्माण की मांग रखी है. बिलासपुर से पतरापाली व्हाया पाली-कटघोरा सड़क निर्माण का बाकी बचा काम भी जल्द पूरा करने की स्वीकृति का आग्रह किया है. इसी तरह कोरबा के चोटिया से मनेन्द्रगढ़ के छोटा नागपुर टू-लेन सड़क निर्माण और कटघोरा से पसान-कोटमी, पेण्ड्रा-गौरेला होते हुए ग्राम पीपरखूंटी तक सड़क निर्माण स्वीकृति की मांग भी उन्होंने रखी है.

इकोनॉमिक कॉरिडोर का निर्माण तेजी से पूरा करने का आग्रह: सांसद ने सड़क मंत्री नितिन गडकरी से नेशनल हाइवे-130 चोटिया से कोरबा-खड़गंवा-बैकुंठपुर की सड़क 100 किलोमीटर को नेशनल हाइवे में जोड़कर कोरिया जिला का सीधा संपर्क राजधानी से करने का आग्रह किया. सांसद ने देश के 44 इकोनॉमिक कॉरिडोर में शामिल रायपुर से धनबाद ग्रीन कॉरिडोर सड़क का काम जल्द शुरू कराने का आग्रह केन्द्रीय मंत्री से किया है. उन्होंने मंत्री को बताया कि सड़क का मुख्य हिस्सा बिलासपुर से धनबाद जो उरगा, पत्थलगांव, कुनकुरी, जशपुर से होकर झारखंड तक पहुंचेगा. इस सड़क के निर्माण से निर्वाचन क्षेत्र कोरबा लोकसभा सहित बिलासपुर, रायगढ़, जांजगीर-चाम्पा क्षेत्र के लोगों को भी बहुत लाभ होगा.


Last Updated : Apr 8, 2022, 1:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.