ETV Bharat / city

कोरबा जिला अधिवक्ता संघ चुनाव में संजय जायसवाल बने अध्यक्ष, नूतन सिंह ठाकुर को सचिव की कमान

author img

By

Published : Mar 14, 2022, 10:34 AM IST

korba district advocate union election: कोरबा जिले में रविवार को हुए जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव परिणाम देर रात आया. जीते हुए प्रत्याशियों ने होली से पहले ही होली खेली और मतदाताओं का आभार जताया.

korba district advocate union election
संजय जायसवाल जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष

कोरबा: जिला अधिवक्ता संघ के आगामी 2 साल के कार्यकाल के लिए रविवार को गहमागहमी भरे माहौल में चुनाव संपन्न हुआ. (korba district advocate union election ) सुबह से लेकर निर्धारित समय तक सदस्य मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 732 में से 666 सदस्य मतदाताओं ने वोट डाले. शाम 5 बजे से मतगणना शुरू हुई. चुनाव में संजय जायसवाल अध्यक्ष निर्वाचित हुए. उन्होंने निवृत्तमान अध्यक्ष व प्रत्याशी गणेश कुलदीप और संतु साहू को शिकस्त दी. संजय जायसवाल को 327 वोट मिले. (sanjay jaiswal became president of district advocate association )

सीपीएल T20 टूर्नामेंट: अबूझमाड़ को मिली छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग 2022 की ट्रॉफी

संजय जायसवाल अध्यक्ष, नूतन सिंह ठाकुर सचिव

युवा अधिवक्ता नूतन सिंह ठाकुर को अधिवक्ताओं ने सचिव की कमान सौंपी हैं. नूतन को 307 वोट मिले. हरिशंकर श्रीवास 420 वोट, अंचला राठौर 398 वोट, सावित्री धान्धी 393 वोट, लीना साहू 367 वोट, अमित कुमार साहू 329 वोट व क्रांति कुमार श्रीवास 305 वोट से विजयी हुए. महिला उपाध्यक्ष के लिये उत्तरा राठौर 392 मतों से चुनी गईं. उपाध्यक्ष पुरुष के लिए सुरेश शर्मा 242 मत से चुने गए. सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा सचिव रवि भगत 283 वोटों के साथ विजयी हुए. ग्रंथालय सचिव के लिए कमलेश श्रीवास को 344 मत मिले. सह सचिव किरणभान शांडिल्य 353 वोटों से जीते. कोषाध्यक्ष अमरनाथ कौशिक को 272 वोट मिले.

कोरबा: जिला अधिवक्ता संघ के आगामी 2 साल के कार्यकाल के लिए रविवार को गहमागहमी भरे माहौल में चुनाव संपन्न हुआ. (korba district advocate union election ) सुबह से लेकर निर्धारित समय तक सदस्य मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 732 में से 666 सदस्य मतदाताओं ने वोट डाले. शाम 5 बजे से मतगणना शुरू हुई. चुनाव में संजय जायसवाल अध्यक्ष निर्वाचित हुए. उन्होंने निवृत्तमान अध्यक्ष व प्रत्याशी गणेश कुलदीप और संतु साहू को शिकस्त दी. संजय जायसवाल को 327 वोट मिले. (sanjay jaiswal became president of district advocate association )

सीपीएल T20 टूर्नामेंट: अबूझमाड़ को मिली छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग 2022 की ट्रॉफी

संजय जायसवाल अध्यक्ष, नूतन सिंह ठाकुर सचिव

युवा अधिवक्ता नूतन सिंह ठाकुर को अधिवक्ताओं ने सचिव की कमान सौंपी हैं. नूतन को 307 वोट मिले. हरिशंकर श्रीवास 420 वोट, अंचला राठौर 398 वोट, सावित्री धान्धी 393 वोट, लीना साहू 367 वोट, अमित कुमार साहू 329 वोट व क्रांति कुमार श्रीवास 305 वोट से विजयी हुए. महिला उपाध्यक्ष के लिये उत्तरा राठौर 392 मतों से चुनी गईं. उपाध्यक्ष पुरुष के लिए सुरेश शर्मा 242 मत से चुने गए. सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा सचिव रवि भगत 283 वोटों के साथ विजयी हुए. ग्रंथालय सचिव के लिए कमलेश श्रीवास को 344 मत मिले. सह सचिव किरणभान शांडिल्य 353 वोटों से जीते. कोषाध्यक्ष अमरनाथ कौशिक को 272 वोट मिले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.