कोरबा: कोरोना वायरस के प्रकोप से दो साल बाद होली में रौनक देखने को मिल रही है. लोग अपने घरों से निकलकर रंगों के त्यौहार का लुत्फ उठा रहे हैं. प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के निवास पर भी दो साल बाद होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान हजारों समर्थक मंत्री निवास पर जुटे. मंत्री ने इस अवसर पर ETV भारत से खास बातचीत की (Jaisingh Agarwal exclusive conversation with ETV bharat). उन्होंने कहा कि बीते दो सालों में त्यौहार की रंगत फीकी पड़ गई थी. लेकिन इस साल होली में रौनक देखने को मिल रही है.
होली में सीएम भूपेश बघेल का दिखा अलग रंग, नाती संग नगाड़ा बजाकर दी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं
'कोरबा में अधूरी सड़कों का काम होगा पूरा'
खास तौर पर अपने विधानसभा व कोरबा जिले के विकास के लिए खास योजनाओं के सवाल पर मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि कोरबा जिले में प्रदेश भर में सर्वाधिक 7 नई तहसीलों का गठन किया गया है. हाल ही में भैसमा और दीपका को भी तहसील बना दिया गया है. अधूरी सड़कों का टेंडर पूरा हो चुका है. आने वाले दिनों में सड़कों का काम पूरा कर लिया जाएगा. चुनाव के लिए डेढ़ साल बचे हैं. प्रयास यही रहेगा कि ज्यादा से ज्यादा विकास का काम कराया जाए'.