ETV Bharat / city

शाम होते ही बदला मौसम, गरज चमक के साथ जिले भर में मूसलाधार बारिश, आगे और भी बरसेंगे बदरा - chhattisgarh news

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में इस बार बारिश (Rain) रिकॉर्ड तोड़ (Record breaking) हो रही है. इस बीच मौसम विभाग (weather department) ने बताया है कि आने वाले दिनों में भी लगातार बारिश (Non stop rain) होगी.

rain in many districts of chhattisgarh
गरज के साथ बरसेगा बदरा
author img

By

Published : Sep 24, 2021, 1:52 PM IST

कोरबा: जिले में बीते दिन दिन भर मौसम (Season) की लुकाछिपि के बाद आखिरकार शाम को मौसम का मिजाज बदला और तेज बारिश (Heavy rain) हुई. वहीं, मौसम विभाग (weather department) का कहना है कि आगामी दिनों में भी तेज बारिश की संभावना बनी हुई है. ऐसे में 24, 25, 30 को 35 मिली मीटर वर्षा के पूर्वानुमान हैं, जबकि इसके बाद बरसात (Rain) के कुछ कम होने की संभावना बताई जा रही है.

जिले में लगातार हो रही तेज बारिश

बताया जा रहा है कि इन दिनों लगातार तेज बारिश हो रही है, जिससे कई वर्षों का रिकॉर्ड भी टूट चुका है. आगामी दिनों में भी भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. ऐसे में भारत मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जिले के अधिकांश स्थानों पर बादल छाए रहने के साथ ही तेज बारिश हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, जबकि हवा की रफ्तार 2 से 3 किलोमीटर प्रति घंटा रहने के आसार हैं.

Rain Update: बस्तर संभाग और आसपास के जिलों में 26 से 28 सितंबर तक भारी बारिश के आसार

किसानों के लिए इस तरह की सलाह

जिले में धान की फसल लगी हुई हैं. ऐसी अवस्था में यदि धान 50 प्रतिशत तैयार हो चुका है. ऐसे समय में नाइट्रोजन का छिड़काव किया जाना चाहिए. सिंचित क्षेत्रों में पशुओं को खिलाने के लिए सितंबर के आखिरी सप्ताह में बरसीम चारा लगाने का भी यह उपयुक्त समय है. मूंग की फसल लेने वाले किसानों के साथ कुल्थी, उड़ाद, मक्का, सब्जी व चारे वाली फसलों की बुवाई भी इस समय की जा सकती है.

कोरबा: जिले में बीते दिन दिन भर मौसम (Season) की लुकाछिपि के बाद आखिरकार शाम को मौसम का मिजाज बदला और तेज बारिश (Heavy rain) हुई. वहीं, मौसम विभाग (weather department) का कहना है कि आगामी दिनों में भी तेज बारिश की संभावना बनी हुई है. ऐसे में 24, 25, 30 को 35 मिली मीटर वर्षा के पूर्वानुमान हैं, जबकि इसके बाद बरसात (Rain) के कुछ कम होने की संभावना बताई जा रही है.

जिले में लगातार हो रही तेज बारिश

बताया जा रहा है कि इन दिनों लगातार तेज बारिश हो रही है, जिससे कई वर्षों का रिकॉर्ड भी टूट चुका है. आगामी दिनों में भी भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. ऐसे में भारत मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जिले के अधिकांश स्थानों पर बादल छाए रहने के साथ ही तेज बारिश हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, जबकि हवा की रफ्तार 2 से 3 किलोमीटर प्रति घंटा रहने के आसार हैं.

Rain Update: बस्तर संभाग और आसपास के जिलों में 26 से 28 सितंबर तक भारी बारिश के आसार

किसानों के लिए इस तरह की सलाह

जिले में धान की फसल लगी हुई हैं. ऐसी अवस्था में यदि धान 50 प्रतिशत तैयार हो चुका है. ऐसे समय में नाइट्रोजन का छिड़काव किया जाना चाहिए. सिंचित क्षेत्रों में पशुओं को खिलाने के लिए सितंबर के आखिरी सप्ताह में बरसीम चारा लगाने का भी यह उपयुक्त समय है. मूंग की फसल लेने वाले किसानों के साथ कुल्थी, उड़ाद, मक्का, सब्जी व चारे वाली फसलों की बुवाई भी इस समय की जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.