कोरबा: सड़क दुर्घटनाओं के लिहाज से कोरबा बेहद संवेदनशील रहा है. हर साल औसतन 250 से 300 लोगों की जान सड़क दुर्घटनाओं में चली जाती है. ऐसे में हाईवे पेट्रोलिंग के लिए मिले वाहनों से पुलिस दुर्घटनाओं में कमी लाने और तेज गति से चलने वाले वाहनों पर लगाम कसने का प्रयास करेगी. दुर्घटनाओं के समय तत्काल मदद भी पहुंच सकेगी.
सभी थानों के टीआई की मौजूदगी में एसपी ने दिखाई हरी झंडी: हाईवे पेट्रोलिंग के लिए पुलिस को 2 चार पहिया वाहन दिए गए हैं. जिनमें 7-7 लोगों के बैठने की सुविधा है. जिला पुलिस मुख्यालय में एसपी भोजराम पटेल ने हरी झंडी दिखाकर इन वाहनों को रवाना किया. इस दौरान जिले भर के थानों में पदस्थ टीआई और डीएसपी रैंक के अधिकारी भी मौजूद रहे.
कोरबा में बढ़े आत्महत्या के मामले, जानिए क्यों युवतियां कर रहीं हैं खुदकुशी ?
सभी थानों से सामंजस्य बिठाकर करेंगे काम : कोरबा एसपी भोजराम पटेल ने कहा कि ''पेट्रोलिंग वाहनों को कटघोरा अंबिकापुर और बिलासपुर रोड में लगाया जाएगा. इनकी मदद से सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और तत्काल मदद पहुंचाने का प्रयास रहेगा. सभी थाना चौकियों से भी यह वाहन संपर्क में रहेंगे. इनमें एल्कोमीटर और अन्य संसाधन भी दिए गए हैं. ज्यादा स्पीड में चलने वाले वाहन चालकों पर भी लगाम कसी जाएगी. वेब कैमरा के साथ ही अन्य सुविधाओं से भी इन वाहनों को लैस किया गया है.''