कोरबा: बीजेपी में जिलाध्यक्ष पद की दौड़ में आगे चल रहे, संगठन के वर्तमान जिला महामंत्री तरुण मिश्रा के उरगा स्थित पेट्रोल पंप पर बीती शाम खाद्य विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की है. सूचना के मुताबिक खाद्य विभाग को पेट्रोल पंप में मिलावटी पेट्रोल,डीजल के साथ ही घटतौली और कर्मचारियों के दुर्व्यवहार की शिकायत मिली थी. इसका आधार जांचने के लिए नमूने लिए गए हैं.
पढ़ें-SPECIAL: कोरबा में सेनोस्फीयर की तस्करी का गोरखधंधा जारी, प्रशासन मामले से बेखबर
शुक्रवार की शाम खाद्य विभाग की टीम ने पेट्रोल पंप पहुंचकर जांच की कार्रवाई की है. पंप के भूमिगत टैंक से पेट्रोल और डीजल के सैंपल लिए गए हैं. जिसे प्रयोगशाला में जांच के लिए रायपुर के ऑयल डिपो भेजा गया है. यह कार्रवाई उरगा के श्याम आशीष पेट्रोल पंप में की गई है. यह पेट्रोल पंप जिला महामंत्री तरुण मिश्रा का है, जो जिलाध्यक्ष की दौड़ में शामिल हैं. इसी वजह इस कार्रवाई को राजनीति से जोड़कर भी देखा जा रहा है.
रूटीन प्रक्रिया के तहत कार्रवाई
विभाग ने इसे रूटीन प्रक्रिया के तहत की जाने वाली कार्रवाई बताया है.विभाग का कहना है कि उन्हें श्याम आशीष पेट्रोल पंप में कुछ शिकायत मिली है, जिसमें कहा गया था कि यहां काम कर रहे कर्मचारियों का व्यवहार सही नहीं है. इसके साथ ही पेट्रोल और डीजल में मिलावट की जा रही है और ग्राहकों को कम कम पेट्रोल, डीजल दिया जाता है. शिकायत के बाद खाद्य विभाग ने शिकायतकर्ता को भी उपस्थित होने को कहा था, लेकिन शिकायतकर्ता नहीं पहुंचा. इसके बाद खाद विभाग की टीम ने उरगा स्थित पेट्रोल पंप में दबिश देते हुए शासन के निर्धारित मापदंडों के अनुरूप जांच की कार्रवाई को अंजाम दिया. पेट्रोल पंप की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए पेट्रोल पंप से डीजल और पेट्रोल का सैंपल लिया गया है.
शिकायत के बाद जांच
इस विषय में जिला खाद्य अधिकारी आशीष चतुर्वेदी का कहना है कि उरगा के श्याम आशीष पेट्रोल पंप की शिकायत मिली थी, जिसके बाद जांच की गई है. पेट्रोल पंप से पेट्रोल और डीजल के नमूने लिए गए हैं. हालांकि इस मामले में अब तक जिला बीजेपी संगठन की ओर से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है.