ETV Bharat / city

कोरबा में मालिक का पैसा हड़पने के मकसद से फर्जी लूट की शिकायत, पुलिस ने आरोपी नौकर को दबोचा - वाल्वोलीन कंपनी में सेल्स ऑफिसर

कोरबा जिले के दीपका थाना क्षेत्र में आंख में मिर्ची छिड़क कर 5 लाख लूट की घटना फर्जी (robbery is fake) निकली. अपने मालिक के 5 लाख रुपये हड़पने की नीयत से नौकर ने ही लूट का पूरा ताना-बाना बुना. थाने में फर्जी शिकायत दर्ज करवाई और अंत में पुलिस ने कुछ घंटों के भीतर आरोपी नौकर के साथ-साथ एक अन्य आरोपी को दबोच लिया.

complaint of fake robbery in korba
कोरबा में फर्जी लूट की शिकायत
author img

By

Published : Dec 21, 2021, 5:51 PM IST

Updated : Dec 21, 2021, 6:25 PM IST

कोरबा: जिले के दीपका थाना क्षेत्र में आंख में मिर्ची छिड़क कर 5 लाख लूट की घटना फर्जी (robbery is fake) निकली. पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए कहा कि मामले का फरियादी ने ही अपने मालिक के 5 लाख रुपये हड़पने की नीयत (intent to grab Rs.) से कोरबा में लूट की साजिश (robbery conspiracy in korba) रची (robbery plot) थी. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने पांच घंटों के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. 20 दिसंबर की दोपहर चमन कुमार पात्रे ने थाना पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

कोरबा में फर्जी लूट की शिकायत

कोरोना काल में जान जोखिम में डाल घर-घर पहुंचाई थीं सब्जियां, रायपुर से डेढ़ हजार ठेला वाले गायब !

बैंक से पैसा निकालने का था मालिक का आदेश

पुलिस ने जांच में पाया कि वह वाल्वोलीन कंपनी में सेल्स ऑफिसर (Sales Officer at Valvoline Company) के पद पर पदस्थ है. कोरबा के ही विनोद कुमार अग्रवाल की जेपी टायर एजेंसी है. विनोद कुमार अग्रवाल के द्वारा शनिवार दिनांक 18.12.2021 को चमन के खाते में 05 लाख रुपए ट्रांसफर किया गया और कहा गया था कि बैंक से रकम निकाल कर लेकर आना. विनोद कुमार अग्रवाल के अनुसार चमन कुमार पात्रे स्टेट बैंक बाकीमोगरा से रकम निकालकर कोरबा जा रहा था.

किसी काम ने नाम पर दीपका से होकर कोरबा जाने के लिए विनोद अग्रवाल को बताया. रास्ते में 02 अज्ञात बाइक सवारों ने ओवरटेक कर चमन के आंख में मिर्ची फेंक दिया और रुपयों से भरा बैग लूट ले गए. पुलिस ने जिले के सभी थाना क्षेत्रों में नाकेबंदी की. आरोपियों की तलाश शुरू की. इसके बाद सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस पांच घंटों के भीतर ही आरोपी तक पहुंच गई.

खुद के हाथों झोंकी थी आंख में मिर्ची

पुलिस ने जांच में पाया कि चमन कुमार पात्रे बैंक जाकर 5 लाख रुपए निकाला. रुपयों से भरा हुआ बैग मोहम्मद जुबेर उर्फ मुन्ना को दे दिया और स्वयं अपनी आंखों में मिर्ची डाल कर फर्जी लूट की घटना होने की कहानी रच डाली. पुलिस ने आरोपी चमन कुमार पात्रे और मोहम्मद जुबेर को हिरासत में लेकर पांच लाख रुपए एवं घटना में इस्तेमालकी बाइक, मोबाइल जब्त किया. आरोपियों के खिलाफ 408, 182, 211, 34 भादवि के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है.

कोरबा: जिले के दीपका थाना क्षेत्र में आंख में मिर्ची छिड़क कर 5 लाख लूट की घटना फर्जी (robbery is fake) निकली. पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए कहा कि मामले का फरियादी ने ही अपने मालिक के 5 लाख रुपये हड़पने की नीयत (intent to grab Rs.) से कोरबा में लूट की साजिश (robbery conspiracy in korba) रची (robbery plot) थी. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने पांच घंटों के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. 20 दिसंबर की दोपहर चमन कुमार पात्रे ने थाना पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

कोरबा में फर्जी लूट की शिकायत

कोरोना काल में जान जोखिम में डाल घर-घर पहुंचाई थीं सब्जियां, रायपुर से डेढ़ हजार ठेला वाले गायब !

बैंक से पैसा निकालने का था मालिक का आदेश

पुलिस ने जांच में पाया कि वह वाल्वोलीन कंपनी में सेल्स ऑफिसर (Sales Officer at Valvoline Company) के पद पर पदस्थ है. कोरबा के ही विनोद कुमार अग्रवाल की जेपी टायर एजेंसी है. विनोद कुमार अग्रवाल के द्वारा शनिवार दिनांक 18.12.2021 को चमन के खाते में 05 लाख रुपए ट्रांसफर किया गया और कहा गया था कि बैंक से रकम निकाल कर लेकर आना. विनोद कुमार अग्रवाल के अनुसार चमन कुमार पात्रे स्टेट बैंक बाकीमोगरा से रकम निकालकर कोरबा जा रहा था.

किसी काम ने नाम पर दीपका से होकर कोरबा जाने के लिए विनोद अग्रवाल को बताया. रास्ते में 02 अज्ञात बाइक सवारों ने ओवरटेक कर चमन के आंख में मिर्ची फेंक दिया और रुपयों से भरा बैग लूट ले गए. पुलिस ने जिले के सभी थाना क्षेत्रों में नाकेबंदी की. आरोपियों की तलाश शुरू की. इसके बाद सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस पांच घंटों के भीतर ही आरोपी तक पहुंच गई.

खुद के हाथों झोंकी थी आंख में मिर्ची

पुलिस ने जांच में पाया कि चमन कुमार पात्रे बैंक जाकर 5 लाख रुपए निकाला. रुपयों से भरा हुआ बैग मोहम्मद जुबेर उर्फ मुन्ना को दे दिया और स्वयं अपनी आंखों में मिर्ची डाल कर फर्जी लूट की घटना होने की कहानी रच डाली. पुलिस ने आरोपी चमन कुमार पात्रे और मोहम्मद जुबेर को हिरासत में लेकर पांच लाख रुपए एवं घटना में इस्तेमालकी बाइक, मोबाइल जब्त किया. आरोपियों के खिलाफ 408, 182, 211, 34 भादवि के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है.

Last Updated : Dec 21, 2021, 6:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.