ETV Bharat / city

कोरबा में शराबी गुरूजी सस्पेंड, डीईओ की कार्रवाई

पोड़ी उपरोड़ा विकास खंड के प्राथमिक शाला (primary school) के प्रधान पाठक (head reader) का नशे की हालत (drunk mode) में फर्श पर लोटते हुए वीडियो बनाया गया था, जो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हुआ था. पाठशाला को मदिरा शाला बनाने वाले इस शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है.

Drunk Guruji suspended in Korba, action of DEO
कोरबा में शराबी गुरूजी सस्पेंड, डीईओ की कार्रवाई
author img

By

Published : Sep 25, 2021, 4:09 PM IST

Updated : Sep 25, 2021, 9:06 PM IST

कोरबाः जिले के पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला (Government Primary School) कारीमाटी में पदस्थ प्रधान पाठक (Head Reader) रामनारायण प्रधान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. दो दिन पहले प्रधान पाठक को नशे की हालत में फर्श पर लोटते हुए देखा गया था. जिसके बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video Viral On Social Media) हुआ था.

कोरबा में शराबी गुरूजी सस्पेंड, डीईओ की कार्रवाई

यह वीडियो स्थानीय जन-प्रतिनिधियों (Public Representative) ने बना कर शिक्षा की दयनीय और शर्मनाक स्थिति को उजागर किया था. जिसके बाद जांच में शिक्षक के शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई थी. बीईओ (BEO) के प्रतिवेदन के आधार पर शनिवार को जिला शिक्षा अधिकारी (District Education Officer) जीपी भारद्वाज ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है.

लंबे समय से मिल रही थी शिकायत
विकासखंड शिक्षा अधिकारी (Block Education Officer) एलपी जोगी सहित स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो लंबे समय से शिक्षक के शराबी होने की शिकायत क्षेत्र में व्याप्त थी. कई बार इस तरह की बातें सामने आ चुकी हैं. लेकिन दो दिन पहले जिस तरह का वीडियो वायरल हुआ था. उससे शिक्षा विभाग की पूरे राज्य में किरकिरी हुई. शिक्षक रामनारायण प्रधान स्कूल में ही चिकन बना कर शराबखोरी कर रहे थे. वह शराब के नशे में इस कदर चूर थे कि प्रधान पाठक के कक्ष में लोटने लगे. नशे में ठीक तरह से खड़े होने की स्थिति में भी नहीं थे.

18+ एज ग्रुप में वैक्सीन का दूसरा डोज लगाने वालों की संख्या काफी कम

कटघोरा में किया गया अटैच
शनिवार को आरोपी शिक्षक को निलंबित किए जाने के बाद उन्हें विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कटघोरा में अटैच (Attached) कर दिया गया है. आरोपी शिक्षक को सिविल सेवा आचरण अधिनियम (Civil Service Conduct Act) का दोषी मानते हुए बेहद गंभीर कृत्य की श्रेणी में रखा गया है.

कोरबाः जिले के पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला (Government Primary School) कारीमाटी में पदस्थ प्रधान पाठक (Head Reader) रामनारायण प्रधान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. दो दिन पहले प्रधान पाठक को नशे की हालत में फर्श पर लोटते हुए देखा गया था. जिसके बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video Viral On Social Media) हुआ था.

कोरबा में शराबी गुरूजी सस्पेंड, डीईओ की कार्रवाई

यह वीडियो स्थानीय जन-प्रतिनिधियों (Public Representative) ने बना कर शिक्षा की दयनीय और शर्मनाक स्थिति को उजागर किया था. जिसके बाद जांच में शिक्षक के शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई थी. बीईओ (BEO) के प्रतिवेदन के आधार पर शनिवार को जिला शिक्षा अधिकारी (District Education Officer) जीपी भारद्वाज ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है.

लंबे समय से मिल रही थी शिकायत
विकासखंड शिक्षा अधिकारी (Block Education Officer) एलपी जोगी सहित स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो लंबे समय से शिक्षक के शराबी होने की शिकायत क्षेत्र में व्याप्त थी. कई बार इस तरह की बातें सामने आ चुकी हैं. लेकिन दो दिन पहले जिस तरह का वीडियो वायरल हुआ था. उससे शिक्षा विभाग की पूरे राज्य में किरकिरी हुई. शिक्षक रामनारायण प्रधान स्कूल में ही चिकन बना कर शराबखोरी कर रहे थे. वह शराब के नशे में इस कदर चूर थे कि प्रधान पाठक के कक्ष में लोटने लगे. नशे में ठीक तरह से खड़े होने की स्थिति में भी नहीं थे.

18+ एज ग्रुप में वैक्सीन का दूसरा डोज लगाने वालों की संख्या काफी कम

कटघोरा में किया गया अटैच
शनिवार को आरोपी शिक्षक को निलंबित किए जाने के बाद उन्हें विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कटघोरा में अटैच (Attached) कर दिया गया है. आरोपी शिक्षक को सिविल सेवा आचरण अधिनियम (Civil Service Conduct Act) का दोषी मानते हुए बेहद गंभीर कृत्य की श्रेणी में रखा गया है.

Last Updated : Sep 25, 2021, 9:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.