कोरबा: जिले के कैलाश नगर इलाके में पेयजल समस्या को लेकर कार्ययोजना बनाई जा रही है. 15वें वित्त आयोग के मद से यहां पेयजल व्यवस्था के लिए टंकी का निर्माण और पाइप लाइन बिछाई जाएगी. प्रशासन ने ग्राम पंचायत सलोरा में निराकरण शिविर लगाया. जहां विभिन्न विभागों को अधिकारी मौजूद रहे. सलोरा, जेंजरा, हुंकरा, धंवईपुर और छुरीखुर्द के लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा.
बड़ी संख्या में शमिल हुए लोग
ग्राम पंचायत सलोरा में निराकरण शिविर आयोजित किया गया. शिविर में विभाग के अधिकारियों ने लोगों को पेयजल निराकण के लिए तैयार की गई योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया, साथ ही योजना का क्रियान्वयन 15वें वित्त मद से होगा इसकी जानकारी लोगों को दी. जिसके बाद लोगों को पीने के पानी की किल्लत से छुटकारा मिलेगा. निराकण शिविर में जनपद अध्यक्ष लता कंवर, उपाध्यक्ष गोविंद सिंह कंवर, सरपंच महेश्वरी कंवर, नायब तहसीलदार रविशंकर राठौर सहित जनपद सदस्य शत्रुघन सिंह राज और बड़ी संख्या में गांव के लोग भी मौजूद रहे.
कोरबा : जिला प्रशासन द्वरा पाली महोत्सव की तैयारी, युद्धस्तर पर जारी
सलोरा में 13 फरवरी तक निदान शिविर लगाए जा चुके हैं, जिसमें प्राप्त मांगों और समस्याओं के निराकरण शिविर अब आयोजित हो रहे हैं. विगत 8 फरवरी को आयोजित शिविर के दौरान ही कैलाश नगर में पेयजल की समस्या निदान के लिए आवेदन प्राप्त हुआ था. जिसके बाद शिविर में मौजूद कलेक्टर किरण कौशल ने विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने का आदेश दिया था. उस आदेश के बाद अधिकारियों ने लोगों को साफ और शुद्ध पानी उपलब्ध कराने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर ली.
निदान शिविर में मिले थे 92 आवेदन
सलोरा के 36 निदान शिविर में 92 आवेदन प्राप्त हुए थे। इसमें से 78 आवेदनों का निराकरण मौके पर ही करने का दावा प्रशासन ने किया था. बाकी आवेदनों के निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किए गए. कलेक्टर किरण कौशल ने उन आवेदनों पर की गई कार्रवाई से गांव के लोगों को अवगत कराने के निर्देश दिए थे.निराकरण शिविर में भी ग्रामीणों ने 24 नए आवेदन प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत किए हैं. सभी आवेदन राशन कार्डों में नाम जोड़ने, नाम काटने और राशन कार्ड बनाने से संबंधित हैं. शिविर में खाद्य विभाग के अधिकारियों ने नए प्राप्त आवेदनों पर परीक्षण कर एक हफ्ते के अंदर पात्र हितग्राहियों को नए राशन कार्ड जारी करने का आश्वासन दिया.