कोरबाः कोरोना महामारी के लगभग 2 साल बाद इस वर्ष दिवाली में बाजार गुलजार हुआ है. पटाखों की दुकानें सजी चुकी हैं. जहां खासतौर पर बच्चों को लुभाने के लिए इस वर्ष कुछ यूनिक पटाखे बाजार में आए हुए हैं. व्यापारी (Businessman) दुकान सजा कर अब जमकर खरीदारी का इंतजार कर रहे हैं. मार्केट में भी खरीदारी शुरू हो गई है. नए तरह के पटाखों की खूबियों के कारण इस बार पटाखा बाजार (cracker market) को अच्छे व्यापार की उम्मीद है.
दीपावली 2021: दिवाली की रात छिपकली दिखने पर हो सकता है बड़ा धन लाभ
0x-men चकरी
x-men चकरी भी इस बार बाजारों में है. जो कि एक खास तरह की चकरी है. हॉलीवुड फिल्म x-men से प्रेरित चकरी की खासियत यह है कि यह थोड़े देर रुकने के बाद फिर से रफ्तार पकड़ती है और इस तरह यह कुछ देर रुक रुक कर कुल 4 बार घूमती है. इसके कारण ही इसका नाम x-men चकरी रखा गया है। इसकी कीमत लगभग 130 रुपये है.
ड्रोन
ड्रोन या हेलीकॉप्टर पटाखा खासतौर पर बच्चों के लिए ईजाद किया गया है. इसके ऊपर हेलीकॉप्टर की तरह पंखे लगे हुए हैं. जिसे जमीन में रखकर बाती को आग लगाते ही, यह हेलीकॉप्टर की तरह घूमते हुए लगभग 20 फीट की ऊंचाई तक का सफर तय करती है. इस दौरान इस पटाखे में लगे प्लास्टिक के पंखे हेलीकॉप्टर की तरह घूमना शुरू हो जाते हैं. इस कारण ही पटाखे का नाम हेलीकॉप्टर ड्रोन रखा गया है. इसकी कीमत लगभग 200 रुपये है.
पब्जी गान
मशहूर मोबाइल गेम पब्जी को ध्यान में रखकर इस बार मार्केट में पब्जी गन मौजूद है. जोकि केवल एक बार ही इस्तेमाल किया जा सकता है. गन के सामने लगे बाती को आग लगाने पर यह फुलझड़ी की तरह फायर करती है और उसके बाद शांत हो जाती है. पब्जी गन की कीमत लगभग 190 रुपये है.