कोरबा : जिले में अपनी पदस्थापना के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बने रहने वाले विवादित जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडेय(DEO Satish Pandey) का राज्य शासन ने मुंगेली तबादला कर दिया है. मुंगेली में शिक्षा विभाग संभाल रहे गोवर्धन भारद्वाज(Govardhan Bhardwaj अब कोरबा के नए जिला शिक्षा अधिकारी(new deo of korba) होंगे.
शिक्षकों के अटैचमेंट को लेकर कलेक्टर रानू साहू ने डीईओ सतीश पांडेय को नोटिस जारी कर कड़ी फटकार लगाई थी. नियम विरुद्ध अटैचमेंट करने के साथ ही हाल ही में गणवेश घोटाला उजागर हुआ था. इसके साथ ही 4 करोड़ रुपए के गैरजरूरी फर्नीचर खरीदी का मामला हो या फिर डीएमएफ मद में अनियमितता की शिकायतें. एसएलए परीक्षा में गड़बड़ी से लेकर विवाद और डीईओ सतीश पांडेय का चोली दामन का नाता रहा है.
विधानसभा चुनाव 2018 के ठीक पहले जिले में अपनी पदस्थापना के बाद से ही सतीश पांडेय लगातार विवादों में रहे. शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने लगातार शिकायतें की जिसके बाद अब राज्य शासन ने पांडेय का स्थानांतरण कर दिया है.
उच्चाधिकारियों के संरक्षण बिना संभव नहीं गणवेश घोटाला, अफसरों को करें सस्पेंड: युवा कांग्रेस
पहले भी लग चुके हैं कई आरोप
जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडेय पर पहले भी कई तरह के आरोप लग चुके हैं. उत्कृष्ट विद्यालय में भर्ती के लिए जारी किए गए विज्ञापन में भारी गड़बड़ी का आरोप लग चुका है. अजाक्स ने नियमों को ताक पर रखकर चहेतों से सांठगांठ कर आर्थिक लाभ प्राप्त करने के लिए 7 पदों पर पीछे के दरवाजे से नियुक्ति दिए जाने का आरोप लगाया था. स्कूल के रिटायर्ड प्रिंसिपल ने रिटायरमेंट के बाद पेंशन और अन्य मामलों के निराकरण के लिए 1 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था.
6 जिले के डीईओ बदले
राज्य शासन ने डीईओ सतीश पांडेय के साथ ही 5 जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों का स्थानांतरण किया है. राकेश पांडेय को कवर्धा, दिनेश कौशिक को जांजगीर-चांपा और सत्यनारायण पंडा को जशपुर का जिला शिक्षा अधिकारी बनाया गया है. शिक्षक संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारी ओपी बघेल ने स्थानांतरण के बाद हर्ष व्यक्त करते हुए कहा है कि डीईओ सतीश पांडेय के कार्यकाल में शिक्षा विभाग में कई अनियमितताएं हुई. कई ऐसे कार्य हुए हैं जो के नियम विरुद्ध हैं. अब शिक्षा विभाग के अच्छे दिन आएंगे.