कोरबा: कोरोना वायरस के हॉट स्पॉट बन चुके कटघोरा में मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है. हर दिन ढलते के साथ अफसरों और आम लोगों की धड़कनें भी बढ़ रही है. भेजे गए सैंपल में से कब कौन सा मरीज पॉजिटिव निकल आए, यह सोचकर कर सभी की नींद उड़ी हुई है.
![Corona positive patient posts FB while going to AIIMS in korba](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6769060_69_6769060_1586744398982.png)
![corona-positive-patient-posts-fb-while-going-to-aiims-in-korba](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6769060_642_6769060_1586745055825.png)
इस बीच रविवार को जब 4 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए, तब इन सभी को एम्स शिफ्ट कर दिया गया, इन मरीजों में से एक ने जाते-जाते एम्बुलेंस के भीतर बैठे हुए फोटो शेयर कर फेसबुक पर पोस्ट लिखा कि 'हमारी तो बल्ले बल्ले, सरकार का शुक्रिया जिन्होंने हमारा टेस्ट कराया और जो प्रभावित हुए उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल रही है. फिक्र तो उनकी उनकी है जिनका टेस्ट हुआ ही नहीं'.
सोशल मीडिया पोस्ट के निकल रहे कई मायने
अब संक्रमित व्यक्ति के इस पोस्ट के कई तरह के मायने निकाले जा रहे हैं. खबर यह भी है कि यह व्यक्ति पूरे समय प्रशासन के साथ मुस्तैद रहा. सरकारी अफसरों के इर्द-गिर्द घूमता रहा. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ सैंपल कलेक्ट किए जाने के दौरान भी घर-घर घूमे. कई तरह से वह लोगों के बीच बना रहा. इस दौरान वे सैकड़ों लोगों के संपर्क में रहा, जबकि एफबी पोस्ट करने वाले संक्रमित व्यक्ति के पूरे परिवार को होम क्वॉरेंटाइन किया गया था.
स्वास्थ्य विभाग का करता था सहयोग
हालांकि दूसरा पहलू ये भी है कि इस व्यक्ति ने लोगों के घर-घर जाकर उनके सैंपल कलेक्ट करने में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग भी किया है. जैसा कि उसने अपने एफबी पोस्ट में एक कमेंट के रिप्लाई में जवाब भी दिया है. फेसबुक पर एक व्यक्ति ने पूछा कि 'यदि आप कुछ जानते हैं तो बताइए जिससे कि बाकी लोगों की मदद हो सके'. तो इसके जवाब में एम्स जाते हुए उन्होंने रिप्लाई किया कि 'हमें तो सिर्फ इतना पता है कि हमने कटघोरा के संक्रमित क्षेत्र के 700 लोगों का टेस्ट करा लिया और अब संक्रमित होकर खुद भी एम्स पहुंच गए, जिंदा रहे तो फिर मिलेंगे'.