कोरबा : विद्युत विभाग के ठेकेदारों पर नियमों का उल्लंघन किए जाने की शिकायतें बढ़ती ही जा रही है. शहर में अभी मेंटेनेंस का कार्य शुरू है ऐसे में विद्युत विभाग के ठेकेदारों को ये काम सौंपा गया है. वहीं ठेकेदार मजदूरों की सुरक्षा का कोई बंदोबस्त नहीं कर रहे हैं साथ ही मजदूरों को सुरक्षा संबंधित कोई समाग्री भी मुहैया नहीं करा रहे हैं.
शहर में मजदूर बिना सुरक्षा के बिजली के खंभे पर चढ़कर काम कर रहे हैं. ऐसे में किसी भी समय गंभीर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. ऐसे ही एक मजदूर ने बताया कि उसे 300 रुपए रोजी मिलती है, लेकिन ठेकेदार उन्हें किसी भी तरह की सुरक्षा संबंधी समाग्री उपलब्ध नहीं कराते है.