कोरबा: कुसमुंडा में गणेश पूजा और तीज की छुट्टी होने के कारण दो बच्चे अहिरन नदी में नहाने गए थे. अहिरन नदी में मंगलवार की दोपहर दोनों बच्चे डूब गये. (Ahiran river of Korba) दोनों बच्चे विकास नगर कुसमुंडा आवासी कॉलोनी के बताए जा रहे हैं. जिन्हें नदी के समीप मौजूद कुछ अन्य बच्चों ने डुबते हुए देखा था. फिलहाल यहां पुलिस और जिला स्तर की गोताखोरों की टीम बच्चों की तलाश कर रही है.
बहने वाले दोनों बच्चे नाबालिग: कुसमुंडा क्षेत्र के अहिरन नदी में दोनों बच्चे अपनी साइकिल से दोपहर को नहाने आये हुए थे. अहिरन नदी में बहने वाले दोनों बच्चे नाबालिग हैं. दोनों की उम्र 10 से 12 वर्ष के बीच है. दोनों ही एसईसीएल कर्मियों के पुत्र हैं. बच्चों की साइकिल नदी किनारे रखी हुई थी, लेकिन बच्चों का कहीं भी कोई अता पता नहीं था.
यह भी पढ़ें: कोरबा में अपराधियों ने पुलिस की नाक में किया दम
हादसे से सदमे में परिजन: मंगलवार को छत्तीसगढ़ में तीजा त्यौहार की धूम है. महिलाओं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखी हुई है. ऐसे में घर में बच्चों के साथ हादसा हो जाने से माहौल गमगीन हो गया है. सूचना मिलने पर नदी किनारे बच्चों के परिजन पहुंच गए हैं. जिनका रो रो कर बुरा हाल है.
एक का शव मिला,दूसरे बच्चे की तलाश जारी: दोनों बच्चे कोरबा एसईसीएल के कुसमुंडा क्षेत्र के आवासीय कॉलोनी विकास नगर एमडी कॉलोनी के रहने वाले हैं. जब बच्चे नहाने के लिए नदी में उतरे, तब वहां पर कॉलोनी के ही कुछ और बच्चे भी मौजूद थे. जिन्होंने बच्चों को डूबते हुए देखा और कॉलोनी में जाकर घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गयी. कुसमुंडा पुलिस और गोताखोरों की टीम रेस्क्यू अभियान चला रही है. जिसमें एक बच्चे का शव बरामद कर लिया गया है और दूसरे बच्चे की तलाश जारी है.