ETV Bharat / city

कोरबा में बाप बना दरिंदा: हॉस्पिटल में भर्ती थी बीवी , मासूम बेटी से करता रहा दुष्कर्म - बच्ची के साथ दुष्कर्म

कोरबा में बाप ने वहशियाना हरकत किया है. बीवी की अनुपस्थिति में अपनी ही नौ साल की मासूम बेटी से दुष्कर्म (Nine year old girl raped) की घटना को अंजाम दिया. यह सिलसिला 15 दिनों तक चलता रहा. जब इसकी जानकारी मां को हुई तो उसने थाने में इसकी शिकायत (complaint in the police station) की. आरोपी पिता फरार है.

Father raped innocent daughter in Korba
कोरबा में पिता ने किया मासूम बेटी से दुष्कर्म
author img

By

Published : Nov 30, 2021, 7:43 PM IST

कोरबाः मामला जिले के रामपुर चौकी क्षेत्र का है. घर में पति-पत्नी के अलावा कक्षा चौथी में पढ़ने वाली उनकी एक बच्ची रहती है. तीन महीने पहले बच्ची की मां की तबीयत खराब (mother is ill) हुई. उसे जिला अस्पताल में भर्ती (admitted to hospital) होना पड़ा. इस बीच बच्ची अपने पिता के साथ घर पर अकेली रहती थी. पिता रात को शराब के नशे में धुत्त (father drunk at night) होकर घर आता और बच्ची के साथ दुष्कर्म को अंजाम देता था.

कोरबा में पिता ने किया मासूम बेटी से दुष्कर्म

यह सिलसिला लगातार 15 दिनों तक चलता रहा. घर आने पर बच्ची ने कुछ तकलीफ तो अपनी मां से बताई लेकिन मारपीट के डर से पिता के कुकर्म को नहीं बताया. कुछ दिन पहले दोपहर के वक्त बच्ची घर पर अकेली थी. मां काम पर गई हुई थी. पिता जब घर पहुंचा तो बच्ची को अकेला देख गाली-गलौज करने लगा और दुष्कर्म को अंजाम दिया.

सूने मकान में 15 लाख रुपये की चोरी करने वाले दो गिरफ्तार

मासूम के साथ मां पहुंची थाने

शाम के वक्त मां घर पहुंची तो उसने देखा कि बच्ची शांत है और कुछ बात नहीं कर रही है. उसे शक हुआ तो बच्ची से प्यार से पूछा तब उसने अपनी मां को घटना की सारी जानकारी दी. मां के पैरों तले जमीन खिसक गई. आरोपी पिता नाराज हो गया और पत्नी व बच्ची के साथ मारपीट की. इस बीच महिला ने 112 पर कॉल कर दिया और बच्ची को लेकर रामपुर चौकी पहुंच गई. मौका पाकर आरोपी पिता फरार हो गया. पुलिस मामले में आरोपी पिता के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करके गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू कर दिया है.

कोरबाः मामला जिले के रामपुर चौकी क्षेत्र का है. घर में पति-पत्नी के अलावा कक्षा चौथी में पढ़ने वाली उनकी एक बच्ची रहती है. तीन महीने पहले बच्ची की मां की तबीयत खराब (mother is ill) हुई. उसे जिला अस्पताल में भर्ती (admitted to hospital) होना पड़ा. इस बीच बच्ची अपने पिता के साथ घर पर अकेली रहती थी. पिता रात को शराब के नशे में धुत्त (father drunk at night) होकर घर आता और बच्ची के साथ दुष्कर्म को अंजाम देता था.

कोरबा में पिता ने किया मासूम बेटी से दुष्कर्म

यह सिलसिला लगातार 15 दिनों तक चलता रहा. घर आने पर बच्ची ने कुछ तकलीफ तो अपनी मां से बताई लेकिन मारपीट के डर से पिता के कुकर्म को नहीं बताया. कुछ दिन पहले दोपहर के वक्त बच्ची घर पर अकेली थी. मां काम पर गई हुई थी. पिता जब घर पहुंचा तो बच्ची को अकेला देख गाली-गलौज करने लगा और दुष्कर्म को अंजाम दिया.

सूने मकान में 15 लाख रुपये की चोरी करने वाले दो गिरफ्तार

मासूम के साथ मां पहुंची थाने

शाम के वक्त मां घर पहुंची तो उसने देखा कि बच्ची शांत है और कुछ बात नहीं कर रही है. उसे शक हुआ तो बच्ची से प्यार से पूछा तब उसने अपनी मां को घटना की सारी जानकारी दी. मां के पैरों तले जमीन खिसक गई. आरोपी पिता नाराज हो गया और पत्नी व बच्ची के साथ मारपीट की. इस बीच महिला ने 112 पर कॉल कर दिया और बच्ची को लेकर रामपुर चौकी पहुंच गई. मौका पाकर आरोपी पिता फरार हो गया. पुलिस मामले में आरोपी पिता के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करके गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.