कोरबा: पिछले दो दिनों से जिले में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से बांगो बांध के 5 गेट खोलने पड़ गए. जिले में बीते 24 घंटों में 51 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज की गई है. लगातार हो रही बारिश की वजह से बांगो बांध का जलस्तर 56 सेंटीमीटर तक बढ़ गया. बांगो गेट खोलने के बाद आसपास के गांव में अलर्ट जारी किया गया है.
पढ़ें- खूंटाघाट में तेज बहाव में फंसे शख्स को सेना के हेलीकॉप्टर ने किया रेस्क्यू, देखें VIDEO
बांगो बांध की कुल जलभराव क्षमता 359.66 मीटर है. जब जलभराव 358 मीटर तक पहुंचता है, तब गेट खोलकर पानी डिस्पैच करना पड़ता है. बांध को किसी तरह का नुकसान न पहुंचे, इसलिए बांध के गेट खोले जाते हैं. 3 दिन पहले बांगो बांध का जलस्तर 357.86 मीटर था. पिछले 2 दिनों से बारिश होने के बाद 56 सेंटीमीटर जलस्तर बढ़ चुका है. इसके बाद से लगातार बांध से पानी छोड़ा जा रहा है.
28 साल में पहली बार खोला गया गेट
बांगो डैम के 5 गेट से 25 हजार 836 क्यूसेक और हाइडल प्लांट से 9000 क्यूसेक तक पानी हसदेव नदी में छोड़ा जा रहा है. बांगो बांध बनने के 28 साल बाद पहली बार 11 दिनों तक लगातार बांध का गेट खोला गया है. प्रशासन बाढ़ की संभावनाओं को लेकर भी चिंतित है. आसपास के गांव में अलर्ट जारी किया गया है. प्रशासन लगातार मुनादी भी करा रहा है.
निचली बस्तियों में अलर्ट जारी
शहर के बेलगरी नाला और हसदेव नदी की सहायक नदी अहिरान नदी का पानी भी हसदेव नदी में आ रहा है, जिससे हसदेव नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है. बांगो बांध के गेट खोले जाने की वजह से दर्री बैराज के गेट भी खोलने पड़े हैं, जिससे हसदेव नदी का जलस्तर भी बढ़ रहा है. निगम प्रशासन ने बाढ़ की संभावना वाले क्षेत्र बालको के परसाभाठा, नेहरू नगर, बेलगरी बस्ती, आजाद नगर, कैलाश नगर सहित सीतामढ़ी की निचली बस्तियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.
तेजी से बढ़ रहा जलस्तर
मिनीमाता बांगो बांध परियोजना के कार्यपालन अभियंता केशव कुमार का कहना है कि शनिवार से ही बांध का जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया था. इसकी वजह से रविवार को पांच गेट खोलने पड़े हैं. हसदेव नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. पानी छोड़े जाने की मात्रा और भी बढ़ाई जा सकती है इसकी सूचना भी प्रशासन को दे दी गई है.