कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरोना हॉट स्पॉट कटघोरा में 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें से 2 लोग ऐसे हैं, जिनके परिवार पहले से ही संक्रमित थे, जबकि एक अन्य मरीज संक्रमित परिवार का ही पड़ोसी है. यह सभी नए मरीज कटघोरा की पुरानी बस्ती, वार्ड क्रमांक 11 के मस्जिद के पास के रहने वाले हैं, जो कोरोना वायरस संक्रमण का केंद्र बिंदु है.
नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 2 महिलाएं और 1 पुरुष है. नए मरीज मिलने के बाद अब कटघोरा में कोरोना पीड़ितों की संख्या 27 हो गई है. कोरबा जिले में कुल 28 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, जिसके बाद अब प्रदेश में 13 एक्टिव केस हैं, जबकि 15 कोरोना पीड़ित AIIMS में इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.
कटघोरा के वार्ड 11 के अलावा किसी क्षेत्र में नहीं फैला संक्रमण
इन सबके बीच अच्छी खबर ये है कि जिले में जितने भी मरीज अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, ये सभी कटघोरा के वार्ड क्रमांक 11 के आसपास के ही निवासी हैं. इस क्षेत्र के अलावा कोरबा जिले में और कहीं भी कोरोना वायरस के संक्रमण का विस्तार नहीं हुआ है. कोरबा जिले में पाया गया सबसे पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज शहर के रामसागर पारा निवासी लंदन रिटर्न युवक था, लेकिन इस युवक से शहर में कहीं भी संक्रमण अब तक नहीं फैला है. इस युवक को छोड़ दिया जाए, तो अब तक कोरबा जिले में पाए गए सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज कटघोरा के ही रहने वाले हैं.