कवर्धा: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले बजार चारभाटा पुलिस चौकी अंतर्गत धमकी गांव में रविवार को एक युवक ने खुदकुशी की कोशिश की. बताया जा रहा है कि एकतरफा प्यार में युवक ने इस घटना को अंजाम दिया. युवक ने अपने हाथ की नस काट ली. जिससे ज्यादा खून बहने के कारण वो बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा. फिलहाल घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. (young man tried to commit suicide in kawardha )
कवर्धा में एकतरफा प्यार में युवक ने नस काटी: घायल युवक रुपेश ससोदिया गांव की एक युवती से एकतरफा प्यार करता था. युवती को इंप्रेस करने के लिए रविवार को युवक उसके घर पहुंचा और सबके सामने ब्लेड से अपने हाथ की नस काट ली. युवती के परिवार वालों ने घटना की सूचना युवक के परिजनों को दी. डायल 112 की मदद से युवक को अस्पताल ले जाया गया.
वृद्ध महिला की बिलासपुर में मिली लाश, हिरासत में बेटा
पुलिस आरक्षक प्रमोद बांधवे ने बताया कि " एक युवक ने अपनी हाथ का नस काट लिया है. लगातार खून बहने के कारण हालत गंभीर है. पूछताछ में पता चला कि युवक किसी लड़की से एकतरफा प्यार करता था. जिससे उसने इस घटना को अंजाम दिया.