ETV Bharat / city

कवर्धा में दो व्यक्तियों पर जंगली सुअर का हमला, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती

कवर्धा जिले में इन दिनों जंगली सुअर के हमले बढ़(Wild boar in kawardha) रहे हैं. भीषण गर्मी के कारण जंगल में खाने की कमी के कारण जंगली सुअर इंसानी बस्ती की ओर रुख कर रहे हैं.

Wild boar attack on two persons in Kawardha
कवर्धा में दो व्यक्तियों पर जंगली सुअर का हमला
author img

By

Published : May 11, 2022, 12:24 PM IST

कवर्धा : जिले में दिन-ब-दिन जंगली सूअरों का आतंक बढ़ने लगा है. जंगल मे बढ़ते अतिक्रमण और उजड़ते जंगल के कारण वन्यप्राणियों को भोजन की कमी हो रही है. जिसके कारण भोजन की तलाश मे वन्यप्राणी मानव बस्तियों की ओर रुख कर रहे हैं. जिसके कारण जंगली जानवर और मनुष्यों में टकराव की स्थिति पैदा हो रही है. जानवर इंसानों से खतरा महसूस करते हुए हमला कर देते है. ऐसा ही एक ताजा मामाला जिले के पंडरिया थाना क्षेत्र के भरेवापारा गांव में सामने (Wild boar in Bharewapara village of Kawardha) आया है.जहां जंगली सुअर ने हमला किया है.

ये भी पढ़ें- जंगली सुअरों ने तेंदुए के शव को रोड पर घसीटा, वीडियो वायरल

कहां हुआ हमला : दुल्लहपुर का रोहित भास्कर अपने गन्ना खेत में काम कर रहे था. इसी दौरान रोहित पर जंगली सूअर ने हमला कर (Wild boar in kawardha) दिया. पास के खेत में काम कर रहे लक्ष्मण चन्द्राकर ने रोहित पर हमला होता देख उसे बचाने के लिए आया. लेकिन सुअर ने उस पर भी हमला कर दिया.जंगली सुअर ने दोनों को बुरी तरह से घायल कर दिया. ग्रामीणों ने संजीवनी की मदद से घायलों को पंडरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां दोनों का इलाज जारी है.

कवर्धा : जिले में दिन-ब-दिन जंगली सूअरों का आतंक बढ़ने लगा है. जंगल मे बढ़ते अतिक्रमण और उजड़ते जंगल के कारण वन्यप्राणियों को भोजन की कमी हो रही है. जिसके कारण भोजन की तलाश मे वन्यप्राणी मानव बस्तियों की ओर रुख कर रहे हैं. जिसके कारण जंगली जानवर और मनुष्यों में टकराव की स्थिति पैदा हो रही है. जानवर इंसानों से खतरा महसूस करते हुए हमला कर देते है. ऐसा ही एक ताजा मामाला जिले के पंडरिया थाना क्षेत्र के भरेवापारा गांव में सामने (Wild boar in Bharewapara village of Kawardha) आया है.जहां जंगली सुअर ने हमला किया है.

ये भी पढ़ें- जंगली सुअरों ने तेंदुए के शव को रोड पर घसीटा, वीडियो वायरल

कहां हुआ हमला : दुल्लहपुर का रोहित भास्कर अपने गन्ना खेत में काम कर रहे था. इसी दौरान रोहित पर जंगली सूअर ने हमला कर (Wild boar in kawardha) दिया. पास के खेत में काम कर रहे लक्ष्मण चन्द्राकर ने रोहित पर हमला होता देख उसे बचाने के लिए आया. लेकिन सुअर ने उस पर भी हमला कर दिया.जंगली सुअर ने दोनों को बुरी तरह से घायल कर दिया. ग्रामीणों ने संजीवनी की मदद से घायलों को पंडरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां दोनों का इलाज जारी है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.