कबीरधामः कवर्धा के विभिन्न एटीएम मशीनों से जालसाजी (ATM Machines Fraud) तरीके से पैसे की निकासी करने वाले दो शातिर अपराधियों (two vicious criminals) को पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार (Arrested from Uttar Pradesh) किया है. आरोपियों के पास से तीन लाख 90 हजार रुपये नकदी सहित विभिन्न बैंको के 21 नग एटीएम कार्ड (ATM card) बरामद किया गया है.
मामले का खुलासा तब हुआ जब भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक (State Bank Of India Manager) द्वारा कवर्धा सिटी कोतवाली थाना में एटीएम मशीन में पैसे की गडबड़ी की शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जिले भर के एसबीआई एटीएम सीसीटीवी फुटेज (Cctv Footage) खंगाला और सीटी फुटेज में आरोपी अमरनाथ चौहान और दिवाकर यादव की पहचान उत्तर प्रदेश के जौनपुर के रूप में किया गया.
जिसके बाद पुलिस ने टीम बना कर तत्काल उत्तर प्रदेश के जौनपुर से दोनों आरोपियों से गिरफ्तार किया, कवर्धा ले आई. आरोपियों से कवर्धा लाने के बाद पुछताछ में उन्होंने जुर्म कबूल करते ठगी की वारदात पर पर्दा उठाया. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि एटीएम मशीन (Atm Machine) में राशि निकालने की प्रक्रिया वह काफी शातिराना तरीके से पूरी करते थे. आरोपियों के अनुसार जब मशीन से राशि बाहर निकलता था तो वह सीधी तौर पर पैसा रिसीव न करते हुए अपनी एक या दो उंगलियों के सहारे थाम लेते थे.
पैसा निकलने के बाद भी होता था Transaction Failed
जब कुछ समय बाद एटीएम से राशि नहीं निकाले जाने की संकेत के साथ ट्रांजेक्शन फेल (Transaction Failed) हो जाता था तब राशि को वह बाहर खींच लेते थे. ट्रांजेक्शन फेल होने की सूचना एसबीआई कस्टमर केयर को पहुंचती थी. राशि निकलने के बाद भी ट्रांजेक्शन फेल होने पर बैंक द्वारा संबंधित खाते में राशि भेज दिया जाता था. इस तरीके से अपराधियों के पैसा भी मिल जाता था और किसी के खाते से पैसा कटता भी नहीं था. इसी तरह विभिन्न एटीएम मे अलग -अलग कार्ड से अवैध निकासी किया जाता था जिसका आज एसपी ने प्रेसवार्ता कर भंडाफोड़ किया.
चलती बस में कैसे हुई CRPF जवान की मौत ?
Cctv Footage के सहारे दबोची गई गर्दन
एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक की शिकायत पर एटीएम मशीन से अवैध निकासी करने वाले आरोपियों के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज (Case registered Under 420) किया गया है. पुलिस के सूत्र और सीटीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कि गई. अमरनाथ चौहान और दिवाकर यादव दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के जौनपुर के रहने वाले हैं. उनके पास से ठगी के 3.90 हजार रुपये एवं विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड बरामद किया गया है.