कवर्धा : जिला मुख्यालय स्थित पीजी कॉलेज (Kawardha PG College ) इन दिनों राजनीतिक अखाड़ा बनते जा रहा (Uproar over admission in Kawardha PG College) है. आए दिन किसी ना किसी छात्र संगठनों के द्वारा कोई ना कोई मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन और आंदोलन किया जाता है. जिससे कॉलेज में पढ़ने आने वाले छात्र-छात्राओं का पढ़ाई प्रभावित होती है. बुधवार को भी एक बार फिर एबीवीपी छात्र संगठन के लोगों ने कॉलेज प्रबंधन पर एडमिशन में भेदभाव का आरोप लगते हुए कॉलेज का गेट बंद कर प्रचार्य के फोटो में लापता लिखकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी छात्रों का आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन प्राइवेट परीक्षा दिलाने वाले छात्रों का एडमिशन नही ले रहा है. परसेंटेज के आधार पर एडमिशन लेने की बात कही जा रही है. लेकिन यहां कम परसेंट वाले छात्रों का एडमिशन लिया जा रहा है, वहीं ज्यादा परसेंट वालों को एडमिशन नहीं मिल रहा है.
प्राचार्य पर आरोप : छात्रों का आरोप है कि इस बारे में प्राचार्य छात्रों की बात नहीं सुन रहे (Accused on Principal in Kawardha PG College) हैं. ना तो प्राचार्य कॉलेज आते हैं और ना ही घर पर छात्रों से बात करते हैं.ऐसे में लगभग 1 हजार से अधिक छात्र बिना एडमिशन के शिक्षा से वंचित हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें- होमवर्क नहीं करने पर पंडरिया के निजी स्कूल टीचर की क्रूरता
कॉलेज का रवैया चिंताजनक : प्रोफेसर एसके मेहरा ने प्रदर्शनकारियों पर आरोप लगाया है कि कॉलेज में नियमानुसार सभी का एडमिशन फार्म जमा लिया जा रहा था. मंगलवार रात 09 बजे तक छात्रों का एडमिशन फार्म लिया गया है. आज भी लिया जा रहा था. लेकिन कुछ बाहरी और राजनीतिक करने वाले लोग कॉलेज में आकर हंगामा करने लगे और कॉलेज की एडमिशन फार्म लेने वाली खिड़की दरवाजा बंदकर प्रदर्शन करने लगे.