ETV Bharat / city

कहां मवेशियों के लिए आसमान से आई मौत ? - Kawardha administrative team conducted postmortem of animals

कवर्धा के भोरमदेव में आकाशीय बिजली गिरने की घटना सामने आई है. इस घटना में 35 से अधिक मवेशियों की मौत हुई (Thirty five cattle died due to lightning in Kawardha) है.

Lightning fell in Bhoramdev of Kawardha
कहां मवेशियों के लिए आसमान से आई मौत
author img

By

Published : Jul 4, 2022, 7:09 PM IST

कवर्धा : जिले में सोमवार की सुबह से ही रुक -रुक कर तेज बारिश हो रही है. जिसके साथ ही बिजली गिरने से 35 से अधिक बकरा-बकरी समेत कई मवेशियों की मौत हो गई (Thirty five cattle died due to lightning in Kawardha) है. दरअसल पुरा मामला कवर्धा के भोरमदेव थाना क्षेत्र अंतर्गत चिमारा गांव का है. जहां के चरवाहा गुनी साहू अपने जानवरों को जंगल चराने ले गया था. इसी दौरान बारिश होने लगी तो चरवाहा बारिश से बचने दूर चट्टा के नीचे छिपा हुआ था.

बादल कड़कने के साथ गिरी बिजली : इसी दौरान बादल कड़कने के साथ बिजली गिरी और बकरा बकरी मवेशियों को अपनी चपेट में ले (Lightning fell in Bhoramdev of Kawardha) लिया. जिससे 35 से अधिक जानवरों की मौके पर ही मौत हो गई. पीड़ित चरवाहे ने गांव वापस आकर पुलिस को इस मामले की जानकारी दी.

मौके पर पहुंची प्रशासनिक टीम : पुलिस की टीम प्रशासन के कर्मचारी को लेकर मौके पर पहुंचे और पंचनामा कर मृतक जानवरों को पोस्टमार्टम किया (Kawardha administrative team conducted postmortem of animals) गया. वहीं पीड़ित चरवाहा गुनी साहू ने बताया कि ''उसका रोजगार सिर्फ बकरी पालन का है. वो बकरी पालन कर अपने परिवार का भरणपोषण करता था. लेकिन आकाशीय बिजली गिरने से उसके सभी जानवरों की मौत हो गई. अब उसके सामने परिवार पालने को लेकर बड़ी समस्या सामने आ गई है. पीड़ित चरवाहा अब शासन और प्रशासन से मुआवजा की मांग कर रहा है.

कवर्धा : जिले में सोमवार की सुबह से ही रुक -रुक कर तेज बारिश हो रही है. जिसके साथ ही बिजली गिरने से 35 से अधिक बकरा-बकरी समेत कई मवेशियों की मौत हो गई (Thirty five cattle died due to lightning in Kawardha) है. दरअसल पुरा मामला कवर्धा के भोरमदेव थाना क्षेत्र अंतर्गत चिमारा गांव का है. जहां के चरवाहा गुनी साहू अपने जानवरों को जंगल चराने ले गया था. इसी दौरान बारिश होने लगी तो चरवाहा बारिश से बचने दूर चट्टा के नीचे छिपा हुआ था.

बादल कड़कने के साथ गिरी बिजली : इसी दौरान बादल कड़कने के साथ बिजली गिरी और बकरा बकरी मवेशियों को अपनी चपेट में ले (Lightning fell in Bhoramdev of Kawardha) लिया. जिससे 35 से अधिक जानवरों की मौके पर ही मौत हो गई. पीड़ित चरवाहे ने गांव वापस आकर पुलिस को इस मामले की जानकारी दी.

मौके पर पहुंची प्रशासनिक टीम : पुलिस की टीम प्रशासन के कर्मचारी को लेकर मौके पर पहुंचे और पंचनामा कर मृतक जानवरों को पोस्टमार्टम किया (Kawardha administrative team conducted postmortem of animals) गया. वहीं पीड़ित चरवाहा गुनी साहू ने बताया कि ''उसका रोजगार सिर्फ बकरी पालन का है. वो बकरी पालन कर अपने परिवार का भरणपोषण करता था. लेकिन आकाशीय बिजली गिरने से उसके सभी जानवरों की मौत हो गई. अब उसके सामने परिवार पालने को लेकर बड़ी समस्या सामने आ गई है. पीड़ित चरवाहा अब शासन और प्रशासन से मुआवजा की मांग कर रहा है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.