ETV Bharat / city

जरा रुकिए...ये तालाब नहीं राष्ट्रीय राजमार्ग है..!

author img

By

Published : Jul 15, 2022, 12:18 PM IST

कवर्धा के पंडरिया में एक नाला हर साल राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध करता (Pandariya flood like situation in Harinala ) है. लेकिन शासन प्रशासन ने अब तक इस नाले का तोड़ नहीं निकाला है.

Pandariya flood like situation in Harinala
ये तालाब नहीं राष्ट्रीय राजमार्ग है

कवर्धा : छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर अब मूसलाधार बारिश हो रही है. वहीं बात यदि कवर्धा की करें तो पहले से ही मॉनसून इस जिले में मेहरबान है. लिहाजा अब जब बारिश पूरे शबाब पर है तो कई इलाके जलमग्न है. कवर्धा जिले के पंडरिया में भारी बारिश(Heavy rain in Pandariya of Kawardha district) से नाले उफान पर हैं. पंडरिया के हरिनाला में पानी का स्तर बढ़ने पर देखते ही देखते राष्ट्रीय राजमार्ग तालाब में तब्दील हो गया.

पंडरिया के हरिनाला में बाढ़ जैसी स्थिति

कहां बनीं बाढ़ जैसी स्थिति : पंडरिया शहर से लगे हरिनाला में बाढ़ की स्थिति बनी हुई (Flood again in Pandariya Harinala) है. वाहनों का आवागमन बंद है. इस नाले में हर साल जलस्तर बढ़ने पर राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो जाता है.जिससे वाहनों का आवागमन प्रभावित होता है. वही पंडरिया शहर से लगे होने से स्कूलों की पढ़ाई पर असर पड़ता है. बाढ़ की वजह से नाले में कई बार घटना घट चुकी है. पिछली बार बाढ़ आने के दौरान ट्रक बाढ़ में फंसकर पलट गया था.ट्रक में बैठे ड्राइवर कंडक्टर ने खलासी दरवाजे के सहारे बाहर आकर अपनी जान बचाई थी.



अभी कैसी है स्थिति : यही आलम शुक्रवार सुबह से देखने को मिल रहा (Pandariya flood like situation in Harinala ) है. कई स्कूलों की पढ़ाई प्रभावित हुई है. वाहनों का आवागमन अवरुद्ध है. कवर्धा शहर में यही स्थिति संकरी नदी में थी.लेकिन उस जगह पर बड़ा पुल बना दिया गया. लेकिन पंडरिया में विकट स्थिति होने के बाद भी शासन-प्रशासन ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया.

कवर्धा : छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर अब मूसलाधार बारिश हो रही है. वहीं बात यदि कवर्धा की करें तो पहले से ही मॉनसून इस जिले में मेहरबान है. लिहाजा अब जब बारिश पूरे शबाब पर है तो कई इलाके जलमग्न है. कवर्धा जिले के पंडरिया में भारी बारिश(Heavy rain in Pandariya of Kawardha district) से नाले उफान पर हैं. पंडरिया के हरिनाला में पानी का स्तर बढ़ने पर देखते ही देखते राष्ट्रीय राजमार्ग तालाब में तब्दील हो गया.

पंडरिया के हरिनाला में बाढ़ जैसी स्थिति

कहां बनीं बाढ़ जैसी स्थिति : पंडरिया शहर से लगे हरिनाला में बाढ़ की स्थिति बनी हुई (Flood again in Pandariya Harinala) है. वाहनों का आवागमन बंद है. इस नाले में हर साल जलस्तर बढ़ने पर राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो जाता है.जिससे वाहनों का आवागमन प्रभावित होता है. वही पंडरिया शहर से लगे होने से स्कूलों की पढ़ाई पर असर पड़ता है. बाढ़ की वजह से नाले में कई बार घटना घट चुकी है. पिछली बार बाढ़ आने के दौरान ट्रक बाढ़ में फंसकर पलट गया था.ट्रक में बैठे ड्राइवर कंडक्टर ने खलासी दरवाजे के सहारे बाहर आकर अपनी जान बचाई थी.



अभी कैसी है स्थिति : यही आलम शुक्रवार सुबह से देखने को मिल रहा (Pandariya flood like situation in Harinala ) है. कई स्कूलों की पढ़ाई प्रभावित हुई है. वाहनों का आवागमन अवरुद्ध है. कवर्धा शहर में यही स्थिति संकरी नदी में थी.लेकिन उस जगह पर बड़ा पुल बना दिया गया. लेकिन पंडरिया में विकट स्थिति होने के बाद भी शासन-प्रशासन ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.