कवर्धा: मुख्यमंत्री के कवर्धा दौरे से पहले जिला प्रशासन में हड़कंप मचा है. जनहित से जुड़े पेंडिंग मामले का निपटारा किया जा रहा है. एक मामला जिले के कुण्डा थाना क्षेत्र के खैरझिटी नया गांव का भी है. खैरझिटी सेवा समिति प्रबंधक शत्रुघ्न चन्द्रकार को गबन के आरोप में गिरफ्तार (Scammer committee manager of lakhs arrested) किया गया है. आरोपी प्रबंधक पर 116 किसानों के 22 लाख 54161 केसीसी राशि और पीडीएस चावल घोटाले में 4 लाख 8148 रुपये के गबन का आरोप है. प्रशासन ने एफआईआर दर्ज कराया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया है. Kawardha crime news
क्या है पूरा मामला: सेवा सहकारी समिति प्रबंधक खैरझिटी के प्रबंधक शत्रुघ्न चन्द्रकार ने 116 किसानों द्वारा केसीसी की जमा की गई राशि 22 लाख 45 हजार 161 रुपये का गबन कर लिया था. किसानों ने मामले की शिकायत पिछले दिनों कलेक्टर से की थी. ग्रामीणों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने पंडरिया एसडीएम समेत पांच सदस्यों की जांच टीम बनाई. जांच में किसानों की प्रबंधक के खिलाफ की गई शिकायत सही पाई गई. ग्राम नरौली में संचालित सोसायटी में हितग्राहियों के पीडीएस चावल में भी 4 लाख 8148 रुपये के घोटाला का खुलासा हुआ था.
यह भी पढ़ें: कवर्धा में मधुमक्खियों के हमले से एक बच्ची की मौत, पांच घायल
मुख्यमंत्री के दौरे से हरकत में आया प्रशासन: इस मामले में सोसायटी प्रबंधक के खिलाफ प्रशासन की ओर से एफआईआर के निर्देश दिए गए. लेकिन एफआईआर होने के बावजूद महीनों तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन चौपाल कार्यक्रम निर्धारित होते ही अधिकारी हरकत में आए हैं. आनन फानन में पेंडिंग मामले को निपटाने में जुटे हुए हैं. जिसके चलते समिति प्रबंधक शत्रुघ्न चन्द्रकार को भी गिरफ्तार किया गया है.
क्या कहती है पुलिस: एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे ने बताया कि "कुण्डा थाना में प्रशासन की टीम द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराई गई. खैरझिटी समिति प्रबंधक शत्रुघ्न चन्द्रकार द्वारा केसीसी राशि जमा कराने के नाम पर 116 किसानों से 22 लाख 54161 एवं पीडीएस चावल घोटाले में 04 लाख 8148 रुपये की राशि का गबन किया गया है. पुलिस टीम ने जांच की तो शिकायत सही पाई गई. आरोपी शत्रुघ्न ने कुल 26 लाख 62 हजार 309 रुपये का गबन किया था. आरोपी के खिलाफ धारा 420,409 के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया है."