ETV Bharat / city

कवर्धा: बीजेपी की किसान महापंचायत से पहले विवाद, SDM ने पहले दी इजाजत फिर बदल दी जगह

कवर्धा में बीजेपी के किसान महापंचायत को लेकर विवाद शुरू हो गया है. SDM ने ठीक कार्यक्रम से पहले आयोजन स्थल बदलने का फरमान जारी कर दिया.

Former CM raman and Leader of Opposition to join BJP Mahapanchayat in Kawardha
किसान महापंचायत
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 12:21 PM IST

Updated : Dec 18, 2020, 7:57 PM IST

कवर्धा: केंद्रीय कृषि कानूनों को लेकर बीजेपी छत्तीसगढ़ में महापंचायत कर रही है. बीजेपी की किसान महापंचायत के पहले विवाद शुरू हो गया है. प्रशासन ने आयोजन स्थल में परिवर्तन करने को कहा है. एसडीएम ने कार्यक्रम गांधी मैदान की जगह राजीव गांधी पार्क में करने के लिए कहा है. जबकि बीजेपी ने गांधी मैदान में महापंचायत की सारी तैयारियां कर ली हैं. इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय को शामिल होना है. सांसद संतोष पांडेय और पूर्व सांसद अभिषेक सिंह भी मौजूद रहेंगे.

बीजेपी की किसान महापंचायत से पहले विवाद

पढ़ें- राम वन गमन पथ पर्यटन रथ का रास्ता रोकने पर कार्रवाई, पूर्व सांसद सोहन पोटाई समेत 60 पर FIR

पहले मिली थी इजाजत

Former CM raman and Leader of Opposition to join BJP Mahapanchayat in Kawardha
बीजेपी की किसान महापंचायत

कवर्धा प्रशासन ने भाजपा को अपनी किसान पंचायत का आयोजन पूर्व निर्धारित गांधी मैदान की जगह राजमहल चौक स्थित राजीव गांधी पार्क में करने को कहा है. पूर्व सीएम रमन सिंह भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कवर्धा पहुंच रहे हैं. कार्यक्रम का आयोजन गांधी मैदान में दोपहर 1 बजे से होना था. भाजपा ने 14 दिसंबर को लिखित आवेदन देकर गांधी मैदान कवर्धा में आयोजन की अनुमति मांगी थी. 16 दिसंबर को एसडीएम ने पूर्व निर्धारित शर्तों के साथ पहले अनुमति दी थी. नगर पालिका परिषद में आयोजन के लिए निर्धारित 3 हजार रुपए का शुल्क भी जमी की गई थी. ऐसे में कार्यक्रम से ठीक एक दिन पहले प्रशासन ने जगह बदलने का लेटर भाजपा कार्यालय में चस्पा कर दिया.

कवर्धा SDM विनय कुमार सोनी से ETV भारत ने फोन से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से किसी भी पार्टी और किसी भी धरना प्रदर्शन के लिए जगह फाइनल की जाती है. भाजपा को भी किसान महापंचायत के लिए भी राज महल चौक में स्थित राजीव गांधी पार्क में आयोजन की इजाजत दी गई है. गांधी मैदान में अनुमति नहीं है.

पढ़ें- EXCLUSIVE: किसानों को भड़का रही है कांग्रेस: विष्णुदेव साय

बीजेपी ने की थी प्रेस कॉन्फ्रेन्स

भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर ने बताया कि केंद्र सरकार का कृषि कानून किसानों के हित में है. कांग्रेस इसे लेकर भ्रम फैला रही है. उन्होंने कहा कि इस बिल के समर्थन में भाजपा पूरे देश में किसान महापंचायत कर रही है. भाजपा ने हर जिले में प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर केंद्र के कृषि कानून के बारे में जानकारी भी दी थी. राजधानी रायुपर में पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मोर्चा संभाला था. इसी तरह सभी जिलों में वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर कांग्रेस पर कृषि कानून के लिए बरगलाने का आरोप लगाया था.

रायगढ़ में लग चुकी है पंचायत

इससे पहले रायगढ़ में बीजेपी किसान महापंचायत लगा चुकी है, जिसमें सैकड़ों की संख्या में किसान जुटे थे, लेकिन इनमें से ज्यादातर किसानों को नए कृषि कानून के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. ईटीवी भारत ने वहां मौजूद किसानों से इस बारे में बात की, लेकिन किसानों के पास कृषि कानून से जुड़ी कोई जानकारी नहीं थी. किसान ना ही इस कानून का विरोध करते दिखे और ना ही इसका समर्थन करते दिखे थे.

कवर्धा: केंद्रीय कृषि कानूनों को लेकर बीजेपी छत्तीसगढ़ में महापंचायत कर रही है. बीजेपी की किसान महापंचायत के पहले विवाद शुरू हो गया है. प्रशासन ने आयोजन स्थल में परिवर्तन करने को कहा है. एसडीएम ने कार्यक्रम गांधी मैदान की जगह राजीव गांधी पार्क में करने के लिए कहा है. जबकि बीजेपी ने गांधी मैदान में महापंचायत की सारी तैयारियां कर ली हैं. इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय को शामिल होना है. सांसद संतोष पांडेय और पूर्व सांसद अभिषेक सिंह भी मौजूद रहेंगे.

बीजेपी की किसान महापंचायत से पहले विवाद

पढ़ें- राम वन गमन पथ पर्यटन रथ का रास्ता रोकने पर कार्रवाई, पूर्व सांसद सोहन पोटाई समेत 60 पर FIR

पहले मिली थी इजाजत

Former CM raman and Leader of Opposition to join BJP Mahapanchayat in Kawardha
बीजेपी की किसान महापंचायत

कवर्धा प्रशासन ने भाजपा को अपनी किसान पंचायत का आयोजन पूर्व निर्धारित गांधी मैदान की जगह राजमहल चौक स्थित राजीव गांधी पार्क में करने को कहा है. पूर्व सीएम रमन सिंह भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कवर्धा पहुंच रहे हैं. कार्यक्रम का आयोजन गांधी मैदान में दोपहर 1 बजे से होना था. भाजपा ने 14 दिसंबर को लिखित आवेदन देकर गांधी मैदान कवर्धा में आयोजन की अनुमति मांगी थी. 16 दिसंबर को एसडीएम ने पूर्व निर्धारित शर्तों के साथ पहले अनुमति दी थी. नगर पालिका परिषद में आयोजन के लिए निर्धारित 3 हजार रुपए का शुल्क भी जमी की गई थी. ऐसे में कार्यक्रम से ठीक एक दिन पहले प्रशासन ने जगह बदलने का लेटर भाजपा कार्यालय में चस्पा कर दिया.

कवर्धा SDM विनय कुमार सोनी से ETV भारत ने फोन से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से किसी भी पार्टी और किसी भी धरना प्रदर्शन के लिए जगह फाइनल की जाती है. भाजपा को भी किसान महापंचायत के लिए भी राज महल चौक में स्थित राजीव गांधी पार्क में आयोजन की इजाजत दी गई है. गांधी मैदान में अनुमति नहीं है.

पढ़ें- EXCLUSIVE: किसानों को भड़का रही है कांग्रेस: विष्णुदेव साय

बीजेपी ने की थी प्रेस कॉन्फ्रेन्स

भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर ने बताया कि केंद्र सरकार का कृषि कानून किसानों के हित में है. कांग्रेस इसे लेकर भ्रम फैला रही है. उन्होंने कहा कि इस बिल के समर्थन में भाजपा पूरे देश में किसान महापंचायत कर रही है. भाजपा ने हर जिले में प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर केंद्र के कृषि कानून के बारे में जानकारी भी दी थी. राजधानी रायुपर में पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मोर्चा संभाला था. इसी तरह सभी जिलों में वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर कांग्रेस पर कृषि कानून के लिए बरगलाने का आरोप लगाया था.

रायगढ़ में लग चुकी है पंचायत

इससे पहले रायगढ़ में बीजेपी किसान महापंचायत लगा चुकी है, जिसमें सैकड़ों की संख्या में किसान जुटे थे, लेकिन इनमें से ज्यादातर किसानों को नए कृषि कानून के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. ईटीवी भारत ने वहां मौजूद किसानों से इस बारे में बात की, लेकिन किसानों के पास कृषि कानून से जुड़ी कोई जानकारी नहीं थी. किसान ना ही इस कानून का विरोध करते दिखे और ना ही इसका समर्थन करते दिखे थे.

Last Updated : Dec 18, 2020, 7:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.