ETV Bharat / city

कवर्धा: एक साल से नहीं हुई नाली की सफाई, रहवासी हो रहे परेशान

पंडरिया ब्लॉक के कुंडा गांव के लोग गंदगी से परेशान हैं. गांव के मुख्य मार्ग में बनी नाली की सफाई एक साल से नहीं हुई है. नाली की गंदगी की वजह से सड़क पर कचरा जमा होने लगा है.

Drains are not cleaned in Kunda village of Pandaria
नाली में भरी गंदगी
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 12:36 PM IST

Updated : Jun 22, 2020, 2:32 PM IST

कवर्धा: कोरोना वायरस के मद्देनजर साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया जा रहा है. कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी स्थानों को सैनिटाइज किया जा रहा है. ऐसे में पंडरिया ब्लॉक के कुंडा गांव के लोग गंदगी से परेशान हैं. यहां ठेकेदार ने पिछले एक साल से नालियों की सफाई नहीं कराई है. जिन घरों के पास नालियां हैं, उस घर के लोग बदबू से परेशान हैं. स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की है.

गंदगी से परेशान हुए पंडरिया के लोग

अब प्रधानमंत्री आवास योजना का मकान हुआ चोरी, पीड़ित ने थाने में की शिकायत

लोक निर्माण विभाग ने फस्टरपुर से पांडातराई तक नाली और सड़क निर्माण का ठेका दिया हुआ था. सभी मुख्य मार्गों से नाली बनाई गई, ताकि लोगों को गंदगी से निजात मिल सके, लेकिन इसका ठीक उल्टा प्रभाव इस इलाके में देखने को मिला. जब से नाली का निर्माण हुआ है, तब से उसमें एक बार भी सफाई नहीं हुई है. आसपास के लोगों ने बताया कि नाली निर्माण में गुणवत्तापूर्ण काम नहीं हुआ. निर्माण के समय से ही वहां पड़े रेत और मिट्टी भी अब तक साफ नहीं किए गए हैं.

मुख्य मार्ग की वजह से होती है परेशानी

मुख्य मार्ग होने की वजह से इस रास्ते में आवाजाही ज्यादा होती है. नाली में गंदगी की वजह से लोगों को बदबू का सामना करना पड़ता है. बारिश होने पर नाली का कचरा सड़क पर आ जाता है. निकासी नहीं होने की वजह से गंदा पानी आसपास रहने वाले लोगों के घर में आने लगता है. इस समस्या को लेकर जब स्थानीय लोगों ने संबंधित अधिकारियों से बात की, तो उन्होंने नाली की सफाई जल्द करवाए जाने का आश्वासन दिया है.

कवर्धा: कोरोना वायरस के मद्देनजर साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया जा रहा है. कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी स्थानों को सैनिटाइज किया जा रहा है. ऐसे में पंडरिया ब्लॉक के कुंडा गांव के लोग गंदगी से परेशान हैं. यहां ठेकेदार ने पिछले एक साल से नालियों की सफाई नहीं कराई है. जिन घरों के पास नालियां हैं, उस घर के लोग बदबू से परेशान हैं. स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की है.

गंदगी से परेशान हुए पंडरिया के लोग

अब प्रधानमंत्री आवास योजना का मकान हुआ चोरी, पीड़ित ने थाने में की शिकायत

लोक निर्माण विभाग ने फस्टरपुर से पांडातराई तक नाली और सड़क निर्माण का ठेका दिया हुआ था. सभी मुख्य मार्गों से नाली बनाई गई, ताकि लोगों को गंदगी से निजात मिल सके, लेकिन इसका ठीक उल्टा प्रभाव इस इलाके में देखने को मिला. जब से नाली का निर्माण हुआ है, तब से उसमें एक बार भी सफाई नहीं हुई है. आसपास के लोगों ने बताया कि नाली निर्माण में गुणवत्तापूर्ण काम नहीं हुआ. निर्माण के समय से ही वहां पड़े रेत और मिट्टी भी अब तक साफ नहीं किए गए हैं.

मुख्य मार्ग की वजह से होती है परेशानी

मुख्य मार्ग होने की वजह से इस रास्ते में आवाजाही ज्यादा होती है. नाली में गंदगी की वजह से लोगों को बदबू का सामना करना पड़ता है. बारिश होने पर नाली का कचरा सड़क पर आ जाता है. निकासी नहीं होने की वजह से गंदा पानी आसपास रहने वाले लोगों के घर में आने लगता है. इस समस्या को लेकर जब स्थानीय लोगों ने संबंधित अधिकारियों से बात की, तो उन्होंने नाली की सफाई जल्द करवाए जाने का आश्वासन दिया है.

Last Updated : Jun 22, 2020, 2:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.