ETV Bharat / city

कवर्धा में कुत्तों ने मादा हिरण को किया घायल - बह्मनी गांव में मादा हिरण हुई घायल

कवर्धा के भोरमदेव फॉरेस्ट से भटककर आए एक हिरण को गांव के कुत्तों ने घायल कर (Dogs injured female deer in Kawardha) दिया. ग्रामीणों ने हिरण को बचाकर उसे वनविभाग के हवाले किया है.

Dogs injured female deer in Kawardha
कवर्धा में कुत्तों ने मादा हिरण को किया घायल
author img

By

Published : Apr 29, 2022, 7:24 PM IST

कवर्धा : पानी की तलाश में जंगल से भटक कर रहवासी इलाके मे पहुंची मादा हिरण को कुत्तों ने घायल कर दिया. ग्रामीणों ने जैसे ही देखा कि हिरण पर कुत्ते टूट पड़े हैं. उन्होंने उसे बचाया और सुरक्षित स्थान पर ले जाकर उसे चारा पानी दिया. इस बात की सूचना पहले पुलिस को दी गई. पुलिस ने हिरण को सुरक्षित स्थान में पहुंचाकर वनविभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी.

ये भी पढ़ें- कवर्धाः पानी की तलाश में शहरों की ओर रुख कर रहे वन्यजीव

कहां का है मामला : जिले के बह्मनी गांव में एक मादा हिरण पानी की तलाश में गांव के अंदर आ गई. जिसके बाद गांव के कुत्तों ने उसे घायल कर (Female deer injured in Bahmani village) दिया.हिरण गांव में जान बचाने के लिए भागने लगी. गांव वालों ने घायल हिरण को कुत्तों से बचाकर एक मकान के अंदर कैद कर दिया. इसके बाद उन्होंने हिरण के लिए चारे और पानी का इंतजाम किया. फॉरेस्ट अधिकारियों को सूचना मिलने पर वो मौके पर पहुंचे और हिरण को रेस्क्यू करके अपने साथ ले गए. वन्य अधिकारियों का कहना है कि इलाज के बाद हिरण को स्वस्थ होने पर भोरमदेव अभ्यारण्य में छोड़ा जाएगा. फिलहाल हिरण के पैर में चोट के निशान हैं.

कवर्धा : पानी की तलाश में जंगल से भटक कर रहवासी इलाके मे पहुंची मादा हिरण को कुत्तों ने घायल कर दिया. ग्रामीणों ने जैसे ही देखा कि हिरण पर कुत्ते टूट पड़े हैं. उन्होंने उसे बचाया और सुरक्षित स्थान पर ले जाकर उसे चारा पानी दिया. इस बात की सूचना पहले पुलिस को दी गई. पुलिस ने हिरण को सुरक्षित स्थान में पहुंचाकर वनविभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी.

ये भी पढ़ें- कवर्धाः पानी की तलाश में शहरों की ओर रुख कर रहे वन्यजीव

कहां का है मामला : जिले के बह्मनी गांव में एक मादा हिरण पानी की तलाश में गांव के अंदर आ गई. जिसके बाद गांव के कुत्तों ने उसे घायल कर (Female deer injured in Bahmani village) दिया.हिरण गांव में जान बचाने के लिए भागने लगी. गांव वालों ने घायल हिरण को कुत्तों से बचाकर एक मकान के अंदर कैद कर दिया. इसके बाद उन्होंने हिरण के लिए चारे और पानी का इंतजाम किया. फॉरेस्ट अधिकारियों को सूचना मिलने पर वो मौके पर पहुंचे और हिरण को रेस्क्यू करके अपने साथ ले गए. वन्य अधिकारियों का कहना है कि इलाज के बाद हिरण को स्वस्थ होने पर भोरमदेव अभ्यारण्य में छोड़ा जाएगा. फिलहाल हिरण के पैर में चोट के निशान हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.