ETV Bharat / city

जानिए कहां खेत में एक शव मांग रहा इंसाफ ?

पंडरिया के कुंडा थाना क्षेत्र के माकड़ी गांव में सड़ी गली एक अज्ञात लाश मिली(Dead body found Kunda village in Pandariya) है. इस शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस अब अज्ञात शव मिलने का मामला दर्ज करने के बाद जांच में जुटी है.

Dead body found Kunda village in Pandariya
कुंडा के खेत में मिला शव
author img

By

Published : Jun 15, 2022, 2:57 PM IST

पंंडरिया : पंडरिया ब्लॉक के थाना कुंडा क्षेत्र का ग्राम माकड़ी में अज्ञात शख्स का शव मिला (Dead body found Kunda village in Pandariya) है. शव की पहचान नहीं होने के कारण पुलिस को शिनाख्ती में भी दिक्कत हो रही है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए पंडरिया भेजा गया है. बुधवार सुबह ग्राम माकड़ी में अज्ञात लाश देखकर ग्राम में अफरा तफरी मच गई थी. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. इस मामले में ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई जा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कुंडा के खेत में मिला शव
किसका है शव : कुंडा थाना प्रभारी मुकेश यादव (Kunda police station incharge Mukesh Yadav) ने बताया कि '' शव करीब 3-4 से दिन पुराना है. मृतक 40-50 साल के बीच रहा होगा.वहीं मानसिक रुप से विक्षिप्त होने की भी बात से इनकार नहीं किया जा सकता. ग्रामीणों के मुताबिक मृतक को कुछ समय पहले कुंडा के बस स्टैंड में देखा गया था.

कैसे पता लगा रही है पुलिस : पुलिस ने नजदीकी थानों में सोशल मीडिया के माध्यम से मृतक की पहचान करने की कोशिश की (Unknown dead body in Kunda police station area) है.फिलहाल शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने हत्या की बात से इनकार किया गया है. वहीं पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पंंडरिया : पंडरिया ब्लॉक के थाना कुंडा क्षेत्र का ग्राम माकड़ी में अज्ञात शख्स का शव मिला (Dead body found Kunda village in Pandariya) है. शव की पहचान नहीं होने के कारण पुलिस को शिनाख्ती में भी दिक्कत हो रही है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए पंडरिया भेजा गया है. बुधवार सुबह ग्राम माकड़ी में अज्ञात लाश देखकर ग्राम में अफरा तफरी मच गई थी. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. इस मामले में ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई जा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कुंडा के खेत में मिला शव
किसका है शव : कुंडा थाना प्रभारी मुकेश यादव (Kunda police station incharge Mukesh Yadav) ने बताया कि '' शव करीब 3-4 से दिन पुराना है. मृतक 40-50 साल के बीच रहा होगा.वहीं मानसिक रुप से विक्षिप्त होने की भी बात से इनकार नहीं किया जा सकता. ग्रामीणों के मुताबिक मृतक को कुछ समय पहले कुंडा के बस स्टैंड में देखा गया था.

कैसे पता लगा रही है पुलिस : पुलिस ने नजदीकी थानों में सोशल मीडिया के माध्यम से मृतक की पहचान करने की कोशिश की (Unknown dead body in Kunda police station area) है.फिलहाल शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने हत्या की बात से इनकार किया गया है. वहीं पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.