कवर्धा: जिले में चोरी, लूट, हत्या, बलात्कार की वारदात आम हो चुकी है. आए दिन जिले के किसी ना किसी थाना क्षेत्र में संगीन अपराध हो रहा है. जिलेवासियों में दहशत है. सोमवार को सीटी कोतवाली पुलिस ने लूट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो नाबालिग शामिल हैं. आरोपी से लूट का मोबाइल, घटना में इस्तेमाल चाकू और स्कूटी को जब्त कर लिया गया है. आरोपियों को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है.
कवर्धा में लूट के आरोपी गिरफ्तार: कवर्धा की सिटी कोतवाली प्रभारी गीतांजली सिन्हा ने बताया ''दो नबालिग और एक बालिका कुल तीन आरोपियों को लूट के मामले में गिरफ्तार किया गया है. दूसरे गांव से मामा के घर छुट्टी मनाने आए पीड़ित युवक डोगेन्द्र निषाद से लूटपात हुई थी. 2 मई को रात 8:30 बजे आउटडोर स्टेडियम के पीछे गले में चाकू लगाकर तीनों आरोपी पीड़ित से पैसा और मोबाइल लूट कर फरार हो गए. पीड़ित युवक ने घटना की जानकारी परिजनों को दी, तब परिजन थाना पहुंचे. परिजनों ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ शिकायत की.
Kawardha Crime News: कवर्धा में फार्म हाउस के सामने मर्डर, पुलिस ने आरोपी दंपति को किया गिरफ्तार
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित कर आरोपियों की तलाश की. सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली की लूट की घटना में इस्तेमाल काले रंग की स्कूटी और तीन संदिग्ध युवक बस स्टेंड में घूम रहे हैं.सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया.
थाना में लाकर पूछताछ करने पर तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने लूट का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है. लूट में इस्तेमाल चाकू और स्कूटी को जब्त कर आरोपियों को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा जाएगा.