कवर्धा: केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार के. विजय कुमार ने छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के पुलिस अधिकारियों के साथ कवर्धा के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बैठक ली. इस बैठक में नक्सलियों के एमएमसी जोन (MMC Zone) पर तगड़ा प्रहार करने के लिए खास रणनीति भी बनाई गई.
केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार के. विजय कुमार की एमएमसी जोन को लेकर ये चौथी बैठक है. इससे पहले महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के मोरकुड्डो बेसकैम्प में पहली बैठक हुई थी, इसके बाद पिछले महीने राजनांदगांव में दो बैठक हुई और इस बार बालाघाट के बैहर पुलिस विभाग के मुक्की गेट में बैठक होनी थी, लेकिन खराब मौसम की वजह से आनन-फानन में कवर्धा के एसपी ऑफिस में बैठक लेनी पड़ी.
बैठक में छत्तीसगढ़ और एमपी के पुलिस हुए शामिल
बैठक में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, राजनांदगांव, कवर्धा, बेमेतरा और मुंगेली के अलावा मध्यप्रदेश के शहडोल, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट और अनूपपुर जिले के अफसर शामिल रहे.
नक्सलियों को घेरने की बनी रणनीति
नक्सल अपनी पैठ बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती से लगे कान्हा नेशनल पार्क को घेर रहे हैं. नक्सलियों का शीर्ष नेतृत्व भी इस क्षेत्र को सुरक्षा के लिहाज से महफूज मान रहा है. जिसे तोड़ने के लिए कवर्धा में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के आला पुलिस अधिकारियों की अहम बैठक हुई. बैठक में छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी भी मौजूद रहे.