कवर्धा: भोरमदेव पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है. हत्या के एक साल बाद डीएनए रिपोर्ट के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हत्या के आरोपी निलम धुर्वे को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है.
पढ़ें- बेमेतरा: सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले नाबालिग समेत 3 आरोपी गिरफ्तार
भोरमदेव थाना क्षेत्र के ढोंगईटोला के टुकड़ाखार में 22 नवंबर 2019 को महिला कौशल्या बाई धुर्वे की हत्या कर दी गई थी. हत्या के शक में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया था जिसका, डीएनए टेस्ट कराया गया था. टेस्ट की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक ने बताया कि काफी दिनों से उसकी गंदी नजर महिला पर थी. घटना वाले दिन महिला घर में अकेले थी, इसका फायदा उठाकर आरोपी युवक महिला के घर में घुसा और उसके साथ छेड़खानी करने लगा. महिला के विरोध करने पर आरोपी ने पकड़े जाने के डर से महिला को चाकू और पत्थर से मारकर मौत के घाट उतार दिया.
आरोपी करता रहा पुलिस को गुमराह
जब महिला का पति अभिषेक धुर्वे घर आया, तो उसने देखा कि पत्नी की लाश किचन में पड़ी थी. पति ने फौरन पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश का पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को सौंप दिया. छानबीन के दौरान पुलिस ने गांव के बाहर मृतका के पड़ोस में रहने वाले युवक को शक के आधार पर गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ करने पर युवक पुलिस को गुमराह करता रहा. पुलिस ने मृतक के पति और युवक का डीएनए टेस्ट के लिए भेजा था. रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की जिसके बाद युवक ने आरोप स्वीकार कर लिया.