ETV Bharat / city

कवर्धा में आबकारी विभाग की कार्रवाई

कवर्धा में आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बेचने वालों पर कार्रवाई की है. मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 3, 2022, 12:06 PM IST

कवर्धा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पंडरिया प्रवेश के दौरान दिए हिदायत के बाद कवर्धा में आबकारी विभाग एक्शन मोड में आ गई है. अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की टीम ने जिले के 7 स्थानों पर छापेमार कार्रवाई की. जिसमें अवैध शराब बेचते 2 महिला समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के ठिकानों से 33 लीटर शराब जब्त की गई है.

अधिकारी का बयान: आबकारी अधिकारी जीपी सिंह दर्दी ने बताया "जिले के रिहायशी इलाके मे शराब बेचने की सूचना पर आबकारी अधिकारियों की टीम अलग अलग स्थान पर छापेमारी की जिसमें कुल 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार आरोपियों मे 1.राम भरोसा यादव निवासी कैलाश नगर कवर्धा 2.रजनी यादव निवासी पैठूपारा कवर्धा 3.श्याम सुंदर सोनी निवासी रामनगर कवर्धा 4.पार्वती धुर्वे निवासी पैठूपारा कवर्धा 5. आशोक पात्रे निवासी हरिनछपरा। 6. देव कुमार जांगडे निवासी प्रभाटोला। 7. यशवंत वर्मा निवासी नाऊडीह के खिलाफ तीन पर गैर जमानती धारा 34-(1) क 34 (2) 59 (क) वही चार आरोपियों के खिलाफ जमानती धारा 34 (1) लगाया गया है.


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पंडरिया विधानसभा के प्रवास के दौरान जिले मे हो रही अवैध गांजा,शराब की विक्रय और परिवहन को लेकर खासा नराजगी जाही की थी जिसके बाद आबकारी विभाग एक्शन मे आ गया है और शहर सहित जिलेभर मे अवैध मदक प्रदार्थ के खिलाफ ताबडतोड कारवाई कर रहा है.

कवर्धा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पंडरिया प्रवेश के दौरान दिए हिदायत के बाद कवर्धा में आबकारी विभाग एक्शन मोड में आ गई है. अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की टीम ने जिले के 7 स्थानों पर छापेमार कार्रवाई की. जिसमें अवैध शराब बेचते 2 महिला समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के ठिकानों से 33 लीटर शराब जब्त की गई है.

अधिकारी का बयान: आबकारी अधिकारी जीपी सिंह दर्दी ने बताया "जिले के रिहायशी इलाके मे शराब बेचने की सूचना पर आबकारी अधिकारियों की टीम अलग अलग स्थान पर छापेमारी की जिसमें कुल 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार आरोपियों मे 1.राम भरोसा यादव निवासी कैलाश नगर कवर्धा 2.रजनी यादव निवासी पैठूपारा कवर्धा 3.श्याम सुंदर सोनी निवासी रामनगर कवर्धा 4.पार्वती धुर्वे निवासी पैठूपारा कवर्धा 5. आशोक पात्रे निवासी हरिनछपरा। 6. देव कुमार जांगडे निवासी प्रभाटोला। 7. यशवंत वर्मा निवासी नाऊडीह के खिलाफ तीन पर गैर जमानती धारा 34-(1) क 34 (2) 59 (क) वही चार आरोपियों के खिलाफ जमानती धारा 34 (1) लगाया गया है.


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पंडरिया विधानसभा के प्रवास के दौरान जिले मे हो रही अवैध गांजा,शराब की विक्रय और परिवहन को लेकर खासा नराजगी जाही की थी जिसके बाद आबकारी विभाग एक्शन मे आ गया है और शहर सहित जिलेभर मे अवैध मदक प्रदार्थ के खिलाफ ताबडतोड कारवाई कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.