कवर्धा: रिटायर्ड शिक्षक के खाते से 6 लाख से ज्यादा की रकम पार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी मध्यप्रदेश के रीवा जिले का रहने वाला बताया जा रहा है. आरोपी ने ऑनलाइन पीड़ित के खाते से अपने खाते में रकम ट्रांसफर किया था, इसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें- दुर्ग: चोरों ने बनाया महिला बैंककर्मी के घर को निशाना
जिले के सिटी कोतवाली थाने में एक रिटायर्ड शिक्षक के खाते से 6 लाख 46 हजार 151 रुपए पार होने की शिकायत दर्ज कराई थी. प्रार्थी की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने इस केस को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच शुरू की. पुलिस को प्रार्थी के खाते से रकम रीवा जिले के रघुनाथगंज के युवक अम्बिकेश जायसवाल के खाते में ट्रांसफर किए जाने का पता चला. इस आधार पर पुलिस ने आरोपी के विषय में प्रार्थी से जानकारी ली, जिसमें पता चला कि वो सुअरहा रीवा जिले का रहने वाला है और रिटायर होने के बाद वह अपने गांव में जाकर रहने लगा था.
मोबाइल रिपेयरिंग के दौरान निकाला सिम
प्रार्थी अपना जीवित प्रमाणपत्र बनवाने के लिए बैंक खाता और आधार कार्ड लेकर श्रेया इंटरप्राइजेस में गया हुआ था. इस दौरान उसका फोन खराब हो गया. प्रार्थी ने बगैर सिम कार्ड निकाले फोन उस दुकान में बनवाने छोड़ दिया था. मोबाइल बनने के बाद दुकान से उसे बगैर सिम के फोन लौटाया गया था. प्रार्थी के बयान के आधार पर पुलिस की टीम दुकान से आरोपी को गिरफ्तार कर कवर्धा लेकर आई. पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वो च्वॉइस सेंटर और मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता है. उसने पीड़ित बुजुर्ग के मोबाइल में रियपेरिंग के दौरान बैंक लेनदेन का मैसेज देखा और इतनी राशि देख वह लालच में आ गया. उसने मोबाइल नंबर के आधार पर गूगल पे के जरिए रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए. पुलिस ने फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.