कवर्धा: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में नाबालिग को शादी को झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी गिरफ्तार हो गया है. पुलिस ने आरोपी को मध्यप्रदेश के विदिशा से गिरफ्तार किया है. नाबालिग को परिजनों को सौंप दिया गया है. दशरंगपुर पुलिस चौकी क्षेत्र का मामला है. नाबालिग के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 363,366,376 ,4 पोक्सो एक्ट के तहत कोर्ट में पेश किया गया. जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है. (Accused of raping minor arrested in Kawardha )
कवर्धा में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार: मामला 5 मई 2022 का है. जब दशरंगपुर में नाबालिग घर से अचानक गायब हो गई. परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस चौकी दशरंगपुर चौकी में की. पुलिस ने विशेष टीम बनाकर नाबालिग की खोजबीन शुरू की. मुखबिर की मदद से पुलिस को नाबालिग के विदिशा में होने की खबर मिली. जिसके बाद पुलिस विदिशा रवाना हुई जहां आरोपी के कब्जे से नाबालिग का छुड़ाया गया.
Gang rape accused arrested: बलरामपुर में शादी समारोह में नाबालिग से गैंगरेप, आरोपी गिरफ्तार
दशरंगपुर चौकी प्रभारी संजय मेरावी ने बताया कि परिजनों ने नाबालिग की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मुखबिर से पता चला कि नाबालिग को धानु नाम के युवक के साथ देखा गयाा है. पुलिस ने इसी के आधार पर युवक के मिलने वाले सभी अलग अलग ठिकानों पर दबिश दी. गुरुवार सुबह मुखबिर से पता चला कि आरोपी मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के सतपाड़ा गांव में देखा गया है. आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया. आरोपी के कब्जे से नाबालिग को बरामद किया गया. आरोपी को जेल भेज दिया गया है.