कवर्धा: गरीब किसानों का केसीसी राशि गबन करने वाला फरार सोसायटी प्रबंधक गिरफ्तार (Ranjitpur society manager arrested in Kawardha) किया गया है. आरोपी ने 118 किसानों का 87 लाख का गबन किया था. यह पूरा मामला कवर्धा जिले के लोहारा थाना क्षेत्र के रणजीतपुर का है. Kawardha Crime news
किसानों ने कलेक्टर से की थी शिकायत: सोसायटी प्रबंधक शुभाष गुप्ता ने क्षेत्र के 118 किसानों की केसीसी राशि को किसानों के खाते में जमा नहीं किया और राशि गबन कर लिया. किसानों ने जब नई फसल के लिए खाद बीज लेना चाहा तो उनकी पुरानी राशि जमा नहीं होना बताया गया. कर्जदार होने के कारण उन्हें खाद बीज नहीं दिया गया. तब पीड़ित किसानों ने मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर से शिकायत की.
शिकायत के बाद प्रबंधक फरार हो गया था प्रबंधक: कलेक्टर ने शिकायत के बाद जांच के लिए टीम बनाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. जांच में मामला सही पाया गया. कलेक्टर के निर्देश पर सोसायटी प्रबंधक शुभाष गुप्ता पर एफआईआर दर्ज कराई गई. इस बीच प्रबंधक फरार हो गया था. पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी थी. मुखबिर की सूचना पर अब आरोपी शुभाष गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें: कवर्धा में मधुमक्खियों के हमले से एक बच्ची की मौत, पांच घायल
क्या कहती है पुलिस: कवर्धा जिले की एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे ने बताया कि ''बीते दिनों रणजीतपुर सोसायटी के वर्तमान सोसायटी प्रबंधक ने लोहारा थाना पहुंच कर लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. 118 किसानों की 87 लाख की राशि गबन करने वाले आरोपी शुभाष गुप्ता को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया.''